153 अभ्यर्थियों को मिला 10 से 21 हजार रुपये का जॉब ऑफर
Lucknow News - लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में 153 अभ्यर्थियों को नौकरी का ऑफर मिला। आठ कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। चयनितों को 10 से 21 हजार रुपये...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में 153 अभ्यर्थियों को नौकरी का ऑफर मिला। रोजगार मेले में आठ कम्पनियों के प्रतिनिधि ने साक्षात्कार के जरिये अभ्यर्थियों का चयन किया। चयनितों को 10 से 21 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं देंगी। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत परिसर में आयोजित कैंपस ड्राइव में आठ कम्पनियों को बुलाया गया था। लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई व सीतापुर समेत आसपास जिलों के आईटीआई पास 236 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद कम्पनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के बाद 153 अभ्यर्थियों का चयन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।