Violent Attack on Brothers in Sant Kabir Nagar Police Register Case दुकानदार दो सगे भाइयों को मनबढ़ों ने पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsViolent Attack on Brothers in Sant Kabir Nagar Police Register Case

दुकानदार दो सगे भाइयों को मनबढ़ों ने पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में दो सगे भाइयों पर चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों ने गालियां दीं और दुकान में तोड़फोड़ की। पीड़ितों ने तहरीर दी, जिसके आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 14 May 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार दो सगे भाइयों को मनबढ़ों ने पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी दो सगे भाइयों की दुकान पर चार लोग लाठी डंडा लेकर चढ़ गए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें मारपीट कर पूरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया पाण्डेय गांव निवासी राम सिंह पुत्र देवतादीन ने बताया कि प्रतिदिन की भांति अपने सगे भाई जय सिंह के साथ दुकान पर काम कर रहा था। जिसके बाद ग्राम-दूलमपुर के राजू पुत्र रामफेर, कृष्णा मोहन पुत्र रामफेर, अमित यादव पुत्र सुरेश डाक्टर, प्रमोद पुत्र इन्द्रजीत ने गोलबन्द होकर लाडी-डण्डे से हम दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।

जिसमें हमे व हमारे भाई जय सिंह को भी चोट आई। गाली गलौज करते हुए दुकान में तोड़-फोड़ करते हुए जान-माल की धमकी देते हुये वहां से फरार हो गए। पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में उन्हें डॉक्टरी परीक्षण व इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।