ईटोर में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधायक प्रतिनिधि और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया शिलान्यास
चक्रधरपुर के ग्राम पंचायत ईटोर में आंगनबाड़ी केन्द्र से 1400 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक सुखराम उराँव के प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम द्वारा किया गया। इस कार्य में स्थानीय मुखिया, प्रखण्ड उप-प्रमुख...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत ईटोर में आंगनबाड़ी केन्द्र से 1400 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक सुखराम उराँव के प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चक्रधरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सन्नी उराँव द्वारा स्थानीय मुखिया सोमनाथ कोया, प्रखण्ड उप-प्रमुख विनय प्रधान, प्रखण्ड सचिव ताराकांत सिजूई, विन्देश्वर गागराई झामुमो नेता प्रदीप महतो एवं स्थानीय झामुमो नेत, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम-प्रधान के पूजा अर्चना के उपरांत नरियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया गया । प्रक्कलित राशि 14 लाख 34 हजार रुपये से होगी। योजना की स्वीकृति विधायक सुखराम उराँव द्वारा प्राथमिकता के आधार पर डीएमएफ़टी मद से एनआरईपी विभाग से दिलाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।