Congress MP Jairam Ramesh lashed out at PM Modi for Trump claims on India Pakistan Ceasefire अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी क्या… सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावों पर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCongress MP Jairam Ramesh lashed out at PM Modi for Trump claims on India Pakistan Ceasefire

अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी क्या… सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावों पर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की बात दोहराई है। हालांकि भारत कई बार यह बात स्पष्ट कर चुका है कि उसे किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है और पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे कर ही बात होगी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी क्या… सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावों पर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज

India Pak Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच परमाणु जंग रुकवा दी है। ट्रंप ने यह तक कहा है कि उन्होंने दोनों देशों को व्यापार ना करने की धमकी दी, जिसके बाद दोनों देश समझौते के लिए माने। भारत ने ट्रंप के इन दावों का कई बार खंडन किया है। अब देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ट्रंप के इन बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर प्रसिद्ध हुए बीजेपी के एक विज्ञापन की प्रमुख टैगलाइन का इस्तेमाल कर सवाल उठाए हैं कि क्या ट्रंप ने सचमुच जंग रुकवा दी है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को अमेरिका के दावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "कुछ दिन पहले हमें अमेरिका के राष्ट्रपति से पाकिस्तान के साथ युद्धविराम के बारे में पता चला। कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापार सौदों का लालच देकर भारत को युद्धविराम के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया।"

उन्होंने आगे लिखा, "आम तौर पर बातूनी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का इस खुलासे के बारे में क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया?" उन्होंने लिखा, “अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी क्या?”

ट्रंप ने फिर किया दावा

बता दें कि ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर बेतुके दावे किए हैं। ट्रंप ने सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम 2025 में एक बयान में कहा, "कुछ ही दिन पहले हमने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ऐतिहासिक युद्धविराम करवाया था और मैंने इसके लिए काफी हद तक व्यापार का इस्तेमाल किया था।”

ट्रंप ने कहा, “मैंने कहा, 'हम एक सौदा करते हैं।' हमें परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करना चाहिए। हमें उन चीजों का व्यापार करना चाहिए जो आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं। दोनों के पास शक्तिशाली, चतुर नेता हैं। यह सब रुक गया। मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह बना रहेगा।"

भारत ने किया है खंडन

हालांकि भारत ने बीते दिनों यह स्पष्ट किया है कि सीजफायर को लेकर अमेरिका से व्यापार पर कोई चर्चा नहीं हुई है। भारत की ओर से सीजफायर की पुष्टि करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह जानकारी दी थी कि पाकिस्तान ने इस सीजफायर के लिए भारत से गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर पर हुई बातचीत के बाद ही इस पर सहमति बनी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देश के नाम संबोधन में इस बात की जानकारी दी थी।