दलकी में आयोजित हुआ हरिनाम संकीर्तन कीर्तन में शामिल हुए डा. विजय सिंह गागराई
चक्रधरपुर प्रखंड के दलकी गांव में श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें 6 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया और लोगों का मनोरंजन किया। समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सिमीदिरी पंचायत अंतर्गत दलकी गांव में 16 प्रहरी पर श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति दलकी की ओर से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। हरिनाम संकीर्तन में 6 कीर्तन मंडली के द्वारा कीर्तन किया जा रहा है जिसमें सीताराम महांती पुरुलिया (पुरुष), कृति भूषण गोराई पुरुलिया (पुरुष), पिंटू मंडल (महिला), गणपति दास (महिला), शंकर अधिकारी (महिला) तथा श्याम दास कीर्तन मंडली है। इन सभी कीर्तन मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक कीर्तन प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कीर्तन मंडली और लोगों का हौसला अफजाई किया तथा कीर्तन का आंनद लिया।कार्यक्रम
को सफल बनाने में बैद्यनाथ प्रधान, बंशीधर प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, सुबोध प्रधान, रमेश प्रधान, शंकर अंतर्यामी, पर्मेश्, कार्तिक जगरनाथ, दीपक, सत्यवन, गौतम आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।