समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा में करप्शन फ्री इंडिया ने कासना गांव और आसपास के गांवों की समस्याओं को उजागर करते हुए सड़कें, स्ट्रीट लाइट और नालियों की मरम्मत की मांग की। संगठन ने प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपकर गांवों के...

ग्रेटर नोएडा। करप्शन फ्री इंडिया ने कासना गांव की मूलभूत समस्याओं और जुनेदपुर, रोशनपुर, गड़ाना, तालडा, झालडा गांवों को जोड़ने वाली गड्ढा युक्त सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग की। संगठन के लोगों ने प्राधिकरण पहुंचकर वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेनो प्राधिकरण के प्रमुख गांव कासना में स्ट्रीट लाइट, नाली, साफ सफाई और गांव के मुख्य रास्ते को ठीक करने की मांग की है। प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि बिलासपुर क्षेत्र के गांवों के मुख्य रास्ते पिछले लंबे समय से गड्ढा युक्त हैं। इन सभी मार्गों के पुनर्निर्माण की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।