Man Gives Triple Talaq via WhatsApp Over Dowry Dispute in Plasi Village अररिया: दहेज में बुलेट नहीं मिला तो से मैसेज कर दे दिया तीन तलाक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMan Gives Triple Talaq via WhatsApp Over Dowry Dispute in Plasi Village

अररिया: दहेज में बुलेट नहीं मिला तो से मैसेज कर दे दिया तीन तलाक

पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव में एक युवक ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पत्नी को मोबाइल से मैसेज करके तीन तलाक दे दिया। पत्नी गुलफशा ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: दहेज में बुलेट नहीं मिला तो से मैसेज कर दे दिया तीन तलाक

पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव में दहेज के रूप में बाइक नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने पत्नी को मोबाइल से मैसेज कर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़िता पत्नी गुलफशा ने पलासी थाना में पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में पति मु राजा, ससुर मूसा व सास शबनम शामिल हैं। घटना बीते 29 मार्च की बतायी गयी है। बुधवार को प्राथमिकी दर्ज हुई। इस बीच पंचायत के माध्यम से सुलह करने का प्रयास किया गया। नहीं होने पर मामला दर्ज किया गया। गुलफशा ने बताया कि वे बरहट गांव निवासी मुश्ताक की बेटी हैं।

15 नवम्बर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से फरसाडांगी गांव के मूसा के बेटे मु राजा से शादी हुई थी। शादी के समय दहेज स्वरूप नकदी दो लाख रुपये भी दिये गये थे। उनकी रुकसदी (विदागी) भी नहीं हुई थी। गुलफशा ने बताया कि रुकसदी ईद के बाद करने पर सहमति हुई थी। तत्पश्चात उनके पति से मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। कुछ दिनों बाद फरवरी 2025 में रमजान शुरू होने से पूर्व पति ने बुलेट की मांग की। बुलेट देने से असमर्थता जताने पर उनका व्यवहार बदल गया। मैसेज से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बताया कि तीन मार्च 2025 को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ही बार में तीन तलाक लिखकर वैवाहिक संबंध समाप्त करने की बात लिख दी। इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई। इसमें उनके पति ने तीन तलाक देने की बात स्वीकर की। सास-ससुर ने अपने बेटे के इस गलती को भी जायज ठहरा दिया। इस दौरान लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। साथ ही गलत नीयत से मेरा फोटो वाइरल करने व आत्महत्या के लिए इंटरनेट के माध्यम से उकसाने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।