महुली तिराहे काले बंदर ने मचाया उत्पात, कई लोगों पर किया हमला
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के महुली चौराहे पर एक काले बंदर ने लोगों पर हमले किए, जिससे भगदड़ मच गई। बंदर ने ठेले वालों और दुकानदारों को परेशान किया। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई नहीं आया। इस घटना के कारण...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के सबसे बड़े महुली चौराहे पर एक काले बंदर ने उत्पात मचाया। उसने कई लोगों पर हमला भी किया। उसके पीछे-पीछे युवाओं की टोली लगी रही। शिकायत के बावजूद वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। महुली कस्बा के टैक्सी स्टैंड तिराहे पर एक काला बंदर पहुंचा उसने कई लोगों पर हमला शुरू किया तो भगदड़ मच गई। उसने ठेले वालों के अलावा अन्य दुकानदारों को काफी परेशान किया। दुकानों का सामान भी फेक दिया। घंटों तक युवाओं की एक टोली बंदर के पीछे पीछे लगी थी। काफी समय तक तिराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
स्कूली बच्चे और महिला सवारियां छिपती हुई नजर आई। बंदर द्वारा उत्पात मचाए जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई नहीं पहुंचा। एक दिन पहले भी उसी बंदर ने उत्पात मचाया था और लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल किया था। आज फिर उक्त बंदर का उत्पात दिखा। बंदर के खौफ से काफी बच्चे स्कूल भी नहीं गए। बंदर इधर-उधर भागता और हमला करता रहा लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी लोगों की सुरक्षा में दिलचस्पी नहीं दिखाई। सिर्फ काले ही नहीं लाल बंदरों की भी धमाचौकड़ी जारी है। महुलीवासी परेशान हैं क्षेत्र के जागरूक लोगों ने बंदरों से निजात दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।