सीरिया के राष्ट्रपति अल-शरा से मिले ट्रंप, अमेरिका की आतंकी लिस्ट में था इनका नाम; प्रतिबंध भी हटाए
ट्रंप की यह मध्य पूर्व यात्रा सऊदी अरब के बाद कतर और संयुक्त अरब अमीरात में भी जारी रहेगी। कतर में, ट्रम्प अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ मुलाकात करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक मुलाकात है। यह मुलाकात इसलिए खास है क्योंकि पिछले साल तक अल-शरा अमेरिका की आतंकवादी लिस्ट में शामिल थे। लेकिन अब समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। अमेरिका और सीरिया के नेताओं के बीच 25 साल बाद यह पहली मुलाकात है। इससे पहले 2000 में, सीरिया के तब के राष्ट्रपति हाफिज अल असद ने जिनेवा में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात की थी।
यहां एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस बैठक में ट्रंप ने अल-शरा से अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर करने और इजरायल को मान्यता देने का आग्रह किया, जो मध्य पूर्व में शांति और सहयोग को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। ट्रंप ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नेताओं के साथ हुई बैठक के इतर शरा से मुलाकात की। यह मुलाकात सीरिया के लिए एक बड़े घटनाक्रम का प्रतीक है, जो असद परिवार के 50 साल से अधिक समय के कठोर शासन के बाद उबरने की कोशिश कर रहा है।
प्रतिबंध हटाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
यह भी उल्लेखनीय है कि अल-शरा के अल-कायदा से संबंध रहे थे और वह सीरियाई युद्ध में हिस्सा लेने से पहले इराक में अमेरिकी सेना से लड़ने वाले विद्रोहियों में शामिल थे। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका सीरिया पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने की दिशा में कदम उठाएगा। सीरिया में 2011 में गृहयुद्ध छिड़ गया था। पिछले साल दिसंबर में शरा के नेतृत्व में हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया था। इसके साथ ही सीरिया में असद परिवार के 54 साल के शासनकाल का अंत हो गया था।
यह बैठक बंद कमरे में हुई और पत्रकारों को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। व्हाइट हाउस ने तत्काल यह नहीं बताया कि बैठक में और कौन-कौन शामिल था। न ही व्हाइट हाउस ने बातचीत के बारे में कोई विवरण दिया। ट्रंप ने कहा कि वह एक दशक से अधिक समय से गृहयुद्ध का सामना कर रहे सीरिया को अल-शरा के नेतृत्व में "शांति का मौका" देना चाहते हैं।
सीरिया में जश्न का माहौल
इस बीच, सीरिया पर से प्रतिबंध हटाने की ट्रंप की घोषणा के बाद देश में जश्न का माहौल है। यह खबर मिलने के बाद राजधानी दमिश्क में लोगों ने रात के समय आतिशबाजी करके अपनी खुशी जाहिर की। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने वीडियो और तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिनमें उमय्यद स्कवायर पर लोग जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। कई लोगों ने जश्न मनाते हुए अपनी कारों के हॉर्न बजाए और नया सीरियाई झंडा लहराया।
सीरिया की अंतरिम सरकार ने प्रतिबंध हटाने से संबंधित अमेरिका के फैसले का स्वागत किया है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध हटाने से संबंधित ट्रंप के बयान को मंगलवार रात सीरियाई लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पल बताया, जो “युद्ध के लंबे व दर्दनाक दौर से बाहर निकलना चाहते हैं।”
अब्राहम समझौते और इजरायल के साथ संबंध
ट्रंप ने अल-शरा से अब्राहम समझौते में शामिल होने का आग्रह किया, जो इजरायल और कई अरब देशों के बीच सामान्यीकरण समझौतों की एक श्रृंखला है। इन समझौतों के तहत संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मोरक्को और सूडान पहले ही इजरायल के साथ संबंध सामान्य कर चुके हैं। ट्रंप ने अल-शरा से यह भी कहा कि वे सभी विदेशी आतंकवादियों को सीरिया से बाहर करें, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों को निर्वासित करें, और आईएसआईएस के पुनरुत्थान को रोकने में अमेरिका की मदद करें। इसके अलावा, उन्होंने सीरिया में आईएसआईएस के हिरासत केंद्रों की जिम्मेदारी लेने और केमिकल हथियारों को खत्म करने में सहयोग करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।