बीएलओ को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
तिलौथू, हिंदुस्तान टीम l ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य रूप से मतदाता सूची में सुधार हेतु आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र को छोड़कर प्रखंड के

तिलौथू, हिंदुस्तान टीम l आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओ अंकिता जैन की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य रूप से मतदाता सूची में सुधार हेतु आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र को छोड़कर प्रखंड के सभी बीएलओ ने भाग लिया l उन्होंने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर मतदाता सूची को दुरुस्त किया जा रहा है। जिसके तहत कुछ नए नामो को जोड़ना व जिस मतदाता की मृत्यु हो चुकी है उस मतदाता को मतदाता सूची से हटाने हेतु प्रखंड से आए हुए सभी बीएलओ को विस्तृत जानकारी दी गई l कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार यह लक्ष्य है कि मतदाता सूची में त्रुटिया कम से कम हो इसके लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में एसडीएम सासाराम, बीडीओ, मास्टर ट्रेनर राजीव रंजन व सभी बीएलओ सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे l फोटो नंबर-9 कैप्शन्- प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एसडीएम, बीडीओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।