रेन्बो पब्लिक स्कूल का 10वीं व 12वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन
रेन्बो पब्लिक स्कूल का 10वीं व 12वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन रेन्बो पब्लिक स्कूल का 10वीं व 12वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन रेन्बो पब्लिक स्कूल का

बोकारो। सीबीएसई की ओर से जारी 10वीं व 12वीं परीक्षा में रेन्बो पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं बोर्ड में नीरज कुमार सिंह 95.8%, संदीप कुमार मंडल 94.4%, जुनैद मुस्तफा 93%, कॉमर्स में नबा रसूल 89%, अनक कुणाल 79.4%, जोया जुनैद 74 %, कला संकाय में अमित कुमार महथा 96%, माही जायसवाल 94.2%, चंदना कुमारी 85% मिले हैं। वहीं दसवीं बोर्ड में विवेक लाल महतो 96.6%, प्रवीण कुमार 94.4%, भारती कुमारी 94%, संजना कुमारी 93.8%, माही सिंह 92.2% सहित अन्य ने सफलता प्राप्त की है। स्कूल के बेहतर प्रदर्शन पर निदेशक शंकर शर्मा व प्राचार्य व प्राचार्य विपुल कुमार सिंह ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।