दसवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए कामरेड बचन प्रभाकर
भगवानपुर हाट में भाकपा नेता कामरेड बचन प्रभाकर की दसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। बड़कागांव सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। भाकपा जिला सचिव...

भगवानपुर हाट, एसं। क्षेत्र के भाकपा नेता कामरेड बचन प्रभाकर को मंगलवार को उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में भाकपा जिला सचिव तारकेश्वर राय ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके कम्युनिस्ट आंदोलन के दौरान उनके किए गए कार्यों की चर्चा की तथा समाज में उनके योगदान को याद किया। मौके पर जिला पार्षद फजले अली, कॉमरेड राजेंद्र सिंह, ललन प्रसाद, बागेश्वर प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, अर्जुन राम, विश्वनाथ शर्मा, छट्ठू महतो, नवलकिशोर सिंह, रंजन यादव व अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।