बीईओ ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
सिसवन के बीईओ चंद्रभान सिंह ने मंगलवार को आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति की जांच की और शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।...

सिसवन। बीईओ चंद्रभान सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवन, घुरघाट सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। बीईओ ने स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता,अनुशासन और मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए। बीडीओ ने कहा निरीक्षण का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन को बनाए रखना है। स्कूलों में नियमित निरीक्षण किया जाएगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।