आंधी-बारिश से टूटे पोल, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, शहर-गांव की रातभर बिजली ठप
Bulandsehar News - मंगलवार शाम को अचानक आई आंधी-बारिश ने मौसम को सुहाना तो किया, लेकिन बिजली व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया। 50 से अधिक बिजली के पोल टूट गए और कई ट्रांसफार्मर गिर गए, जिससे शहर और ग्रामीण...

भीषण गर्मी और तपिश के बीच मंगलवार शाम अचानक आंधी-बारिश ने मौसम तो सुहाना कर दिया, लेकिन बिजली व्यवस्था को चौपट कर दिया। शहर से देहात क्षेत्रों तक जगह-जगह 50 से अधिक बिजली के पोल टूटे तो कई स्थानों पर पोल के साथ ट्रांसफार्मर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए। इससे शहर समेत 600 से अधिक गांवों की बिजली ठप हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में रातभर बिजली ठप रहने से उपभोक्ता परेशान रहे। आंधी के चलते पावर कॉरपोरेशन को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिलेभर में तेज आंधी चलने से बिजली सप्लाई पटरी से उतर गई। कहीं बिजली के पोल टूटे तो कहीं ट्रांसफार्मर गिरने के साथ लाइनों में ब्रेकडाउन हो गया।
शहर में डीएम रोड, वलीपुरा नहर के समीप, चांदपुर रोड, यमुनापुरम सहित विभिन्न इलाकों में पेड़ टूट गए। भूड़ चौराहा से आ रही 33 केवीए लाइन पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई। हाइडिल कालोनी, वलीपुरा और अंसारी रोड बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में आपूर्ति गुल हो गई। इसी तरह नीमखेड़ा, रमपुरा, सब्जी मंडी, आवास विकास, डीएम रोड, यमुनापुरम समेत अन्य बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। वहीं, खुर्जा के पलड़ा झाल से आ रही हाइटेंशन लाइन भी कई स्थानों पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई। देर रात तक बिजली नहीं आने के कारण इंवर्टर तक जबाव दे गए। शहर में देर रात करीब एक बजे तक सप्लाई सुचारु हो सकी। देहात में भी शिकारपुर, डिबाई, अहमदगढ़, पहासू, खुर्जा, अनूपशहर, जहांगीराबाद आदि क्षेत्रों के कई गांवों में रातभर बिजली संकट बना रहा। पावर कॉरपोरेशन की टीम आंधी-बारिश के बाद पेट्रोलिंग में जुटी रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस दौरान बुधवार को कुछ गांवों में सुबह करीब 8 बजे बिजली सप्लाई सुचारू हुई। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि आंधी के चलते सप्लाई प्रभावित हुई थी। अब सप्लाई को सामान्य कर दिया गया है। टीमें लगी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।