ग्राम पंचायत सदस्य को मिला ग्राम प्रधान का चार्ज
Gangapar News - सहसों विकास खंड के दामोदरपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान बाल गोविंद तिवारी जेल में हैं। विकास कार्यों को जारी रखने के लिए, डीपीआरओ ने पंचायत सदस्य त्रिलोकी नाथ तिवारी को ग्राम प्रधान का दायित्व निभाने...

सहसों/बाबूगंज। सहसों विकास खंड के दामोदरपुर उर्फ तिवारीपुर ग्राम सभा के निर्वाचित ग्राम प्रधान के जेल में होने के कारण ग्राम सभा के विकास कार्यों को जारी रखने के लिए उनके स्थान पर ग्राम पंचायत सदस्य को डीपीआरओ की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है। दामोदरपुर उर्फ तिवारीपुर के निर्वाचित ग्राम प्रधान बाल गोविंद तिवारी मौजूदा समय में जेल में निरुद्ध हैं। ग्राम सभा का विकास कार्य चलता रहे इसलिए डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी द्वारा जिलाधिकारी की स्वीकृति के आधार पर बीडीओ सहसों के नाम 14 मई को जारी आदेश के तहत ग्राम सभा के ग्राम पंचायत सदस्य त्रिलोकी नाथ तिवारी को ग्राम प्रधान के दायित्व का निर्वहन करने के लिए आदेशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।