Youth and Intellectuals Unite for Pollution-Free and Green Gaya युवाओं और बुद्धिजीवियों ने गया को प्रदूषण मुक्त बनाने का लिया संकल्प, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsYouth and Intellectuals Unite for Pollution-Free and Green Gaya

युवाओं और बुद्धिजीवियों ने गया को प्रदूषण मुक्त बनाने का लिया संकल्प

गया शहर को प्रदूषण मुक्त और हरित बनाने के लिए युवाओं और बुद्धिजीवियों ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। ब्लेसिंग्स संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्छता और हरियाली के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 14 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं और बुद्धिजीवियों ने गया को प्रदूषण मुक्त बनाने का लिया संकल्प

धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी गया को प्रदूषण मुक्त और हरित शहर बनाने के उद्देश्य से युवाओं और बुद्धिजीवियों ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। बुधवार को ब्लेसिंग्स संस्था द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता, हरियाली तथा प्लास्टिक मुक्त शहर की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन मिल सके। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक प्रियंका यादव ने कहा कि गया न केवल एक पर्यटन स्थल है, बल्कि यह आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ऐसे में इस शहर की स्वच्छता, पर्यावरण संतुलन और नागरिक सुविधा को प्राथमिकता देना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। सदस्य सबिर अली, एबीवीपी के एसएफडी प्रांत संयोजक सूरज सिंह, अमित रॉय व लव रंजन सिंह ने जोर दिया कि मीडिया और सामाजिक संगठनों की संयुक्त भागीदारी से ही समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।