patna airport woman dead body in pipe police investigating पटना एयरपोर्ट के पाइप में मिली मृत महिला कौन थी, अब मैनेजरों से पूछताछ; पुलिस को सुराग की तलाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspatna airport woman dead body in pipe police investigating

पटना एयरपोर्ट के पाइप में मिली मृत महिला कौन थी, अब मैनेजरों से पूछताछ; पुलिस को सुराग की तलाश

पटना एयरपोर्ट पर मजदूरों की आपूर्ति करने वाली कई कंपनियां काम कर रही हैं। तीन दिनों बाद भी महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। अगर उसके शव की पहचान नहीं हो सकी तो 72 घंटे पूरे होने के बाद पुलिस शव को लावारिस मान कर बुधवार को अंतिम संस्कार कर देगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाWed, 14 May 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
पटना एयरपोर्ट के पाइप में मिली मृत महिला कौन थी, अब मैनेजरों से पूछताछ; पुलिस को सुराग की तलाश

पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित वाटर हार्वेस्टिंग पाइप में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। महिला की हत्या मामले में मजदूर आपूर्ति कंपनी के मैनेजरों से जल्द ही पूछताछ होगी। मजदूरों से हुई पूछताछ में पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगे।

यह भी पता नहीं चल सका है कि कौन-कौन और कितने मजदूर उस रोज वहां मौजूद थे। एयरपोर्ट पर मजदूरों की आपूर्ति करने वाली कई कंपनियां काम कर रही हैं। तीन दिनों बाद भी महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। अगर उसके शव की पहचान नहीं हो सकी तो 72 घंटे पूरे होने के बाद पुलिस शव को लावारिस मान कर बुधवार को अंतिम संस्कार कर देगी।

ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली

वहीं इस घटना के बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म की आशंका भी जाहिर की जा रही है। फिलहाल अधिकारिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई है। हालांकि अधिकारिक तौर से रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका