jharkhand cm hemant soren approves 25 thousand rupees mobile scheme for government employees हेमंत सोरेन सरकार देगी 25 हजार, सरकारी कर्मचारी खरीद सकेंगे मोबाइल; देखें लिस्ट, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand cm hemant soren approves 25 thousand rupees mobile scheme for government employees

हेमंत सोरेन सरकार देगी 25 हजार, सरकारी कर्मचारी खरीद सकेंगे मोबाइल; देखें लिस्ट

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी वाला ऐलान किया है। प्रदेश सरकार कर्मचारियों को मोबाइल खरीदने के लिए पैसे देगी। इसके अलावा रिचार्ज करने के लिए कर्मचारियों को हर महीने पैसे मिलेंगे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
हेमंत सोरेन सरकार देगी 25 हजार, सरकारी कर्मचारी खरीद सकेंगे मोबाइल; देखें लिस्ट

हेमंत सोरेन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी वाला फैसला लिया है। राज्य सरकार के पदाधिकारियों को मिलने वाले मोबाइल फोन और रिचार्ज राशि देने के संशोधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को स्वीकृति दे दी। संशोधित प्रस्ताव के तहत राज्य सरकार के सभी विभागों और कार्यालयों में कार्यरत वैसे राजपत्रित कर्मी जो पे-मैट्रिक्स लेवल-9 श्रेणी (5400 पे ग्रेड) से नीचे आते हैं, उन्हें अब 25 हजार रुपए तक का मोबाइल और प्रति माह 500 रुपए रिचार्ज के लिए दिए जाएंगे। इससे पहले 30 हजार रुपए का मोबाइल और प्रतिमाह 750 रुपए देने का निर्णय हुआ था, जिसे वित्त विभाग ने स्थगित कर दिया था। आइए जानते हैं मोबाइल के लिए किन कर्मचारियों को पैसे दिए जाएंगे।

किन आधिकारियों को मिलेंगे मोबाइल के पैसे

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पहले जारी की गई लिस्ट में कुछ सुधार किया है। अब मोबाइल खरीदने के पैसे संशोधित प्रस्ताव के बाद प्रशाखा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य पदाधिकारियों को मिलेगी। संशोधित प्रस्ताव के बाद हेमंत सोरेन सरकार कर्मचारियों को मोबाइल के साथ-साथ अब रिचार्ज के पैसे भी देगी।

बता दें कि राज्य मंत्रिपरिषद ने बीते साल 24 जुलाई को मंत्री से लेकर राजपत्रित पदाधिकारियों को मोबाइल खरीदने और रिचार्ज की सुविधा दिए जाने का फैसला लिया था। इसके फैसले के बाद वित्त विभाग ने 30 जुलाई 2024 को अधिसूचना जारी कर आदेश जारी किया था। हालांकि वित्त विभाग ने कार्यपालक आदेश के तहत 28 मार्च 2025 को पे मैट्रिक्स लेवेल-9 के राजपत्रित पदाधिकारियों को दी गई इस सुविधा को स्थगित कर दिया था। बाद में इस पर झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने नाराजगी जताई थी। अब दूसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को भी मोबाइल खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे।