Fraudulent Packers and Movers Scam in Ghaziabad Youth Loses Valuable Goods बेंगलुरु पहुंचाने के नाम पर लाखों रुपये का सामान हड़पा, केस दर्ज, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraudulent Packers and Movers Scam in Ghaziabad Youth Loses Valuable Goods

बेंगलुरु पहुंचाने के नाम पर लाखों रुपये का सामान हड़पा, केस दर्ज

गाजियाबाद के वेव सिटी निवासी निमिष करन ने ऑनलाइन पैकर्स मूवर्स कंपनी से सामान भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन कंपनी ने उनका लाखों का सामान हड़प लिया। आरोपियों ने पहले किराया लिया और फिर सामान लेकर गायब...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 13 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु पहुंचाने के नाम पर लाखों रुपये का सामान हड़पा, केस दर्ज

गाजियाबाद। बेंगलुरु में सामान भिजवाने के लिए वेव सिटी निवासी युवक को ऑनलाइन पैकर्स मूवर्स कंपनी खोजना भारी पड़ गया। कंपनी ने दो लड़के भेजकर लाखों का सामान मंगवा लिया और पहुंचाने की बजाय उसे हड़प लिया। वेव सिटी पुलिस ने कंपनी और दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वेव सिटी के पाइन वुड एनक्लेव में रहने वाले निमिष करन का कहना है कि उनके भाई नितिन चौधरी बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। उन्हें भाई के पास कुछ सामान भिजवाना था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन खोजा तो मां लक्ष्मी रोडलाइन पैकर्स मूवर्स का नंबर मिला। फोन पर संपर्क करने पर आठ हजार 126 रुपये किराया बताया, जिसके अदा करने के लिए वह सहमत हो गए।

निमिष करन का कहना है कि 15 मार्च को दो लड़के उनके घर पर आए और खुद को मां लक्ष्मी रोडलाइन पैकर्स मूवर्स कंपनी से बताया। उन्होंने उन्हें लैपटॉप, दो मोबाइस, कीमती कपड़े, पीतल की मूर्ति तथा दस किलो देसी घी दे दिया। दोनों लोगों ने किराया मांगा तो दो बार में सारी रकम अदा कर दी। इसके बाद वह एक सप्ताह में सामान पहुंचाने की बात कहकर ऑटो में सामान लेकर चले गए। आरोप है कि तय समय में सामान न पहुंचने पर उन्होंने मोबाइल पर बात की तो आरोपी आज-कल कहकर टरकाने लगे। काफी समय बीतने पर दबाव डाला तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे। आरोपियों द्वारा सामान हड़पने पर निमिष करन ने नौ मई को वेव सिटी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी प्रियाश्री पाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर पैकर्स मूवर्स कंपनी तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।