यूपी के लिए खुशखबरी, 8 साल में 80% उछला विदेश व्यापार; दुनिया भर में बढ़ी उत्पादों की मांग
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी वार्षिक निर्यात आंकड़ों पर गौर करें तो 2024-25 में अप्रैल से मार्च तक यूपी से 21.98 बिलियन डॉलर का प्रदेश से विदेश व्यापार हुआ। आठ साल पहले 2017-18 के तहत 13.80 बिलियन डॉलर का निर्यात यूपी से किया गया था।

वैश्विक तनाव के बीच उत्तर प्रदेश ने विदेश व्यापार में काफी उछाल आया है। दुनियाभर में प्रदेश के उत्पादों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि आठ साल में 80 फीसदी तक यूपी का विदेश कारोबार उछला है। विशेषज्ञों का मानना है कि उथल-पुथल और चुनौतियों के बीच प्रदेश के विदेश कारोबार का आगे बढ़ना बेहद सुखद है।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी वार्षिक निर्यात आंकड़ों पर गौर करें तो 2024-25 में अप्रैल से मार्च तक प्रदेश से 21.98 बिलियन डॉलर का प्रदेश से विदेश व्यापार हुआ। आठ साल पहले 2017-18 के तहत 13.80 बिलियन डॉलर का निर्यात यूपी से किया गया था। जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 में यहां से दुनियाभर में 16.29 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था।
वर्ष 19-20 में 16.99 व 20-21 में 16.39 बिलियन डॉलर का सामान विदेशों में भेजा गया। वर्ष 21-22 में 20.94 तो 22-23 में 21.69 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया। हालांकि वर्ष 23-24 में गिरावट आई और साल भर में 20.57 बिलियन डॉलर का सामान विदेशों को भेजा गया।
इंजीनियरिंग, गारमेंट्स, लेदर ने दुनिया में चमकाया
इंजीनियरिंग, गारमेंट्स, लेदर, इलेक्ट्रॉनिक और डेयरी उत्पादों ने दुनिया में यूपी को चमकाया। सर्वाधिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद इस वर्ष अप्रैल-मार्च तक 5.26 बिलियन डॉलर विदेशों में भेजे गए। इसी तरह इंजीनियरिंग उत्पाद 4.35 बिलियन डॉलर के भेजे गए, वहीं डेयरी प्रोडक्ट का कारोबार इस बार 2.47 बिलियन डॉलर रहा। 2.22 बिलियन डॉलर के रेडीमेड गारमेंट्स व 1.20 बिलियन डॉलर के लेदर उत्पाद निर्यात किए गए।
कानपुर, नोएडा जैसे शहरों का खास योगदान
भारतीय निर्यात परिषद के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक यूपी के प्रति दुनियाभर की सोच बदल रही है। यही वजह है कि उत्पादों की डिमांड व आपूर्ति आठ साल में 80 फीसदी तक बढ़ गई। विदेश व्यापार में कानपुर, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा, वाराणसी, भदोही, गाजियाबाद जैसे शहरों का अहम योगदान रहा। इन शहरों से चमड़ा, कालीन, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, पीतल, हैंडलूम, हस्तकला के उत्पाद विदेशों में सप्लाई किए जाते हैं।