बालकनी में कबूतरों ने गंदगी मचा रखी है तो इस तरह एल्यूमिनियम फॉइल लगाएं, दोबारा नहीं आएंगे how to get rid of pigeons from balcony naturally use aluminum foil with this 4 trick, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़how to get rid of pigeons from balcony naturally use aluminum foil with this 4 trick

बालकनी में कबूतरों ने गंदगी मचा रखी है तो इस तरह एल्यूमिनियम फॉइल लगाएं, दोबारा नहीं आएंगे

How to keep pigeons away from balcony: बालकनी में कबूतरों के आने-जाने और गंदगी करने से परेशान हो चुकी हैं। ढेर सारी तकनीक भी ट्राई कर चुकी हैं तो एक बार एल्यूमिनियम फॉइल हैक भी ट्राई कर लें। गमलों में लगे पौधे भी बच जाएंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
बालकनी में कबूतरों ने गंदगी मचा रखी है तो इस तरह एल्यूमिनियम फॉइल लगाएं, दोबारा नहीं आएंगे

आजकल ज्यादातर बिल्डिंग्स में लोग कबूतरों से परेशान हैं। ये कबूतर बालकनी और छत में आकर बैठते हैं और ढेर सारी बीट भी कर देते हैं। जिसकी वजह से गंदगी फैलती है। वहीं इन कबूतरों के पंखों से सांस की बीमारी होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि इन कबूतरों को घर की बालकनी या खिड़की पर ना बैठने दिया जाए। लेकिन इन्हें भगाने के सारे उपाय बेकार हो जाते हैं तो इस बार एल्यूमिनियम फॉइल लगाकर देखें। ये ऐसा इफेक्टिव हैक है जिसकी मदद से कबूतरों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता और ये बालकनी में बैठना भी छोड़ देते हैं।

आजमा चुके हैं कई हैक

कबूतरों को भगाने के लिए कई सारे हैक आजमा चुके हैं। जिसमे मार्केट में मिलने वाले प्लास्टिक के स्पाइक, सीडी लगाने और लाल मिर्ची डालने का तरीका शामिल है। लेकिन फिर भी बालकनी में कबूतरों का आना बंद नहीं हो रहा तो एल्यूमिनियम फॉइल की ट्रिक को अपनाएं।

रेलिंग पर लगाएं एल्यूमिनियम फॉइल

कबूतर बार-बार रेलिंग पर आकर बैठ जाते हैं तो रेलिंग को एल्यूमिनियम फॉइल से रैप कर दें। इसकी चमक सूरज की रोशनी में रिफ्लेक्ट होगी और कबूतर ऐसी चमक को पसंद नहीं करते। वहीं एल्यूमिनियम फॉइल की आवाज भी कबूतरों को पसंद नहीं आती।

गमलों पर लगाएं

कबूतर गमलों में लगे पौधों को तोड़ देते हैं और मिट्टी में गंदगी करते हैं। इन गमलों में भी एल्यूमिनियम फॉइल को लगा सकती हैं। किसी पतली सी छड़ी में फॉइल के टुकड़ों को दो इंच के पतले लंबे पट्टी में काटकर लकड़ी पर झंडे की तरह चिपका दें। 7-8 इंच लंबी छड़ी में पतली-पतली स्ट्राईप को चिपकाकर गमले की मिट्टी में गाड़ दें। इससे कबूतर गमलों में लगे पौधों के पास नहीं आएंगे।

हैंगर में लगाकर टांगे

एसी पर, बालकनी में लगे लाइट पर कबूतर बैठ जाते हैं तो किसी हैंगर में एल्यूमिनियम फॉइल को लपेटकर कुछ पतली पट्टियों को लटका दें। इसकी चमक से भी कबूतर बालकनी में नहीं आएंगे।

बलून पर चिपकाएं

तीन से चार कलरफुल बलून के ऊपर इन एल्यूमिनियम फॉइल को चिपकाकर बालकनी की रेलिंग से लेकर ऊपर दीवार में टांग दें। ऐसा करने से कबूतर बालकनी में आना बंद कर दें और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।