अंजुमन इस्लामिया ईदगाह मुहल्ला की नई कमिटि गठित
सिमडेगा के ईदगाह मुहल्ला में शुक्रवार रात नए पदधारियों का चयन किया गया। सुहैब साहिद को सदर, हाजी जावेद को नायब सदर, वसी अकरम को सिक्रेटरी, मो जाहिद को नायब सिक्रेटरी, तनवीर खान को मोतवल्ली और सज्जाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 11 May 2025 12:26 AM

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ला में शुक्रवार की रात नए पदधारियों का चयन किया गया। जिसमें सुहैब साहिद को सदर हाजी जावेद को नायब सदर, वसी अकरम को सिक्रेटरी, मो जाहिद को नायब सिक्रेटरी, तनवीर खान को मोतवल्ली और सज्जाद अली को खजांची मनोनित किया गया। मौके पर मुहल्ले वासियों को शुभकामना देते हुए आने वाले समय में समाज और मुहल्ले के लिए और बेहतर ढंग से कार्य करने की बात कही। मौके पर मौलाना आसिफुल्लाह सहित ईदगाह मुहल्ला कमिटि के कई पदधारी और सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।