Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCourt Fines Two Individuals 500 Rupees Each for Admission of Guilt in Farrukhabad
कोर्ट ने महिला समेत दो पर जुर्माना ठोंका
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मेराज अहमद ने महिला समेत दो पर 5-5
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 11 May 2025 12:27 AM

फर्रुखाबाद। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मेराज अहमद ने महिला समेत दो पर 5-5 सौ रुपये का जुर्माना ठोंका है। कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज एक मुकदमे में पत्रावली पेश हुयी। इसमें शिवपाल सिंह और उर्मिला देवी उपस्थित हुयीं और दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करने की इच्छा जाहिर की। जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर मुकदमे को निण्र्ीत किए जाने और अर्थदंड से दंडित कर निस्तारित किए जाने की याचना की गयी। न्यायाधीश ने पत्रावली का अवलोकन किया। तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुये दोनो को पांच पांच सौ रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।