23 मई को आ रहा लावा का नया 5G फोन, 10 हजार से कम होगी कीमत, परफॉर्मेंस में तगड़ा
लावा भारत में एक लो-बजट 5G फोन का लाने की तैयारी में है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। इसे Lava Shark 5G के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। फोन में पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जिसका AnTuTu स्कोर 4 लाख से ज्यादा होगा।
लावा भारत में एक लो-बजट 5G फोन लाने की तैयारी में है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन लावा की शार्क लाइनअप में नया एडिशन होगा। इसे Lava Shark 5G के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है, जो पिछले कई दिनों से सु्र्खियों में है। सस्ता होने के बावजूद फोन में पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जिसका AnTuTu स्कोर 4 लाख से ज्यादा होगा। कंपनी ने बताया कि लावा शार्क को 23 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए सामने आई डिटेल्स पर नजर डालते हैं...

फोन में 13MP कैमरा, तेजतर्रार रैम
प्राइस सेंसिटिव ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए, जो बेहतर यूजर एक्सपीरियंस, अपील और यूटिलिटी की डिमांड करते हैं, अपकमिंग शार्क स्मार्टफोन को खासतौर से ऐसे प्रैक्टिकल फीचर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो डेली यूज में काफी काम आएंगे। कंपनी ने बताया कि फोटोग्राफी के लिए फोन 13 मेगापिक्सेल एआई-पावर्ड रियर कैमरा से लैस होगा, जो अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में साफ-सुथरी तस्वीरें खींचेगा। फोन में LPDDR4X रैम होगी, जो तेज मल्टीटास्किंग, स्मूथ ऐप स्विचिंग और बेहतर मेमोरी मैनेजमेंट सुनिश्चित करेगी, खासकर उन यूजर्स के लिए जो सोशल मीडिया, कंटेंट स्ट्रीमिंग और मैसेजिंग ऐप्स पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
फोन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
कंपनी ने बताया कि फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटेड बिल्ड के साथ आएगा। फोन कितना पावरफुल होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 4,00,000 से अधिक के AnTuTu स्कोर वाले चिपसेट से लैस होगा।
एकर लीक रिपोर्ट के अनुसार, Lava Shark 5G में 13 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें यूनिसॉक T765 चिपसेट होगा और यह एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा। इसे ब्लू और गोल्ड कलर में उतारा जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि यह सबसे किफायती 5G फोन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।