Congress to Hold Jai Hind Gatherings Across 15 Locations to Honor Armed Forces कांग्रेस 20 से 30 मई के बीच जय हिंद सभाएं करेगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress to Hold Jai Hind Gatherings Across 15 Locations to Honor Armed Forces

कांग्रेस 20 से 30 मई के बीच जय हिंद सभाएं करेगी

कांग्रेस पार्टी 20 से 30 मई के बीच देश के 15 स्थानों पर जय हिंद सभाएं आयोजित करेगी। इन सभाओं का उद्देश्य सशस्त्र बलों की वीरता का सम्मान करना और पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक तथा अमेरिका की भूमिका पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस 20 से 30 मई के बीच जय हिंद सभाएं करेगी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सशस्त्र बलों के सम्मान में कांग्रेस देश में 15 स्थानों पर जय हिंद सभाएं करेगी। पार्टी का कहना है कि 20 से 30 मई के बीच होने वाली इन सभाओं में वह सरकार से पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक की जवाबदेही और सुरक्षा मामलों में अमेरिका की भूमिका को लेकर सवाल पूछेगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पार्टी सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए पूरे भारत में जय हिंद सभा आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ पहलगाम में सुरक्षा चूक और संघर्ष विराम में अमेरिका की भूमिका पर सवाल पूछेगी।

वेणुगोपाल ने कहा कि 20-30 मई के बीच होने वाली जय हिंद सभाएं दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं में सेना के पूर्व सैनिक, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी। दरअसल, गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में जय हिंद सभा करने का फैसला लिया गया था। इन सभाओं में पार्टी भाजपा के ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने के प्रयास और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे को लेकर भी सवाल करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।