50MP कैमरा, iPhone जैसे Action Button बटन के साथ तीन धांसू कलर्स में भारत आ रहा OnePlus 13s
वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि वनप्लस 13s तीन कलर वैरिएंट में आएगा। फोन एक नए हरे रंग में आने वाला है। 13s में नया Plus Key बटन है जो iPhone के Action Button जैसे काम करेगा। जाने फोन के सभी फीचर्स:
OnePlus 13s Details: वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह जल्द ही भारत में अपने कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13s को लॉन्च करेगा। पहले टीजर में, इसने फोन के लिए केवल ब्लैक वेलवेट और पिंक सैटिन रंगों का खुलासा किया। लेटेस्ट टीजर से फोन के लिए एक नए हरे रंग का पता चलता है। ऐसा लग रहा है कि वनप्लस 13s भारत में केवल इन तीन रंगों में आएगा, न कि ग्रे रंग में जो चीन में वनप्लस 13T मॉडल के लिए उपलब्ध था।

OnePlus 13s में अलर्ट स्लाइडर की जगह ‘प्लस की’ बटन
OnePlus ने एक टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें 13s में आने वाले नए ‘Plus Key’ को हाईलाइट किया गया है। यह बटन डिवाइस के साइड में एक नया बटन होगा, जो कंपनी के आइकोनिक अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। यह फीचर काफी हद तक iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स में दिखे Action Button जैसा काम करेगा।
OnePlus 13s के फीचर्स
OnePlus का स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह फोन OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।
OnePlus 13s के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फोन का रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।
OnePlus 13s की कीमत
OnePlus 13s को मई 2025 के अंतिम सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जो पहले चीन में पेश किया गया था। OnePlus 13s की भारत में कीमत लगभग 46,000 रुपये होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।