₹20 हजार से कम में Lenovo का 16GB रैम वाला Windows 11 लैपटॉप, बेस्ट रिफर्बिश्ड डील lenovo laptop with 16GB ram and windows 11 OS under 20000 rupees best refurbished deal, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo laptop with 16GB ram and windows 11 OS under 20000 rupees best refurbished deal

₹20 हजार से कम में Lenovo का 16GB रैम वाला Windows 11 लैपटॉप, बेस्ट रिफर्बिश्ड डील

लेनोवो का प्रीमियम फीचर्स वाला पावरफुल लैपटॉप ग्राहकों को खास छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i5 Thin & Light HD Laptop को 16GB रैम के साथ 20 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
₹20 हजार से कम में Lenovo का 16GB रैम वाला Windows 11 लैपटॉप, बेस्ट रिफर्बिश्ड डील

अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर आपको कम कीमत पर पावरफुल लैपटॉप की जरूरत है तो रिफर्बिश्ड मॉडल्स पर भरोसा किया जा सकता है। एक बजट स्मार्टफोन जितनी कीमत में आप 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाला Lenovo लैपटॉप खरीद सकते हैं, जो Windows 11 के साथ आता है। यह खास मौका डिवाइस के रिफर्बिश्ड मॉडल पर मिल रहा है।

रिफर्बिश्ड डिवाइसेज ऐसे होते हैं, जिन्हें पहले यूज किया गया होता है लेकिन इन्हें कंपनी या सेलर को रिटर्न किया जाता है। सेलर इसकी अच्छे से जांच करते हैं और चेक करते हैं कि यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं और इसमें मौजूद चुनिंदा पार्ट्स को रिप्लेस भी किया जा सकता है। इन रिफर्बिश्ड लैपटॉप्स पर लिमिटेड टाइम वारंटी भी मिलती है और इन्हें Amazon से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Lenovo ने लॉन्च किया नया गेमिंग टैबलेट, 165Hz डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस

Lenovo ThinkPad पर मिल रहा डिस्काउंट

रिफर्बिश्ड Lenovo ThinkPad 6th Gen Intel Core i5 Thin & Light HD Laptop के 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत वैसे तो 1 लाख रुपये के करीब दिखाई गई है लेकिन यह लैपटॉप 20 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस को 19,399 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने की स्थिति में इसपर 2000 रुपये तक एक्सट्रा छूट मिल सकती है।

ऐसे हैं Lenovo ThinkPad के स्पेसिफिकेशंस

Lenovo का लैपटॉप एक हल्का और शक्तिशाली लैपटॉप है, जो प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट है। यह Intel Core i5 6200U प्रोसेसर (2.3 GHz, टर्बो बूस्ट के साथ 2.8 GHz तक) पर काम करता है, जिसमें 16GB DDR3 RAM और 512GB SSD स्टोरेज है, जो तेज परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग को सुनिश्चित करता है। 14-इंच HD (1366x768) डिस्प्ले, Intel HD Graphics 520 और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ, यह लैपटॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और रोजमर्रा के कामों के लिए परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

लैपटॉप Windows 11 और MS Office (ट्रायल वर्जन) के साथ प्री-इंस्टॉल आता है, और इसमें USB पोर्ट्स, HDMI, LAN पोर्ट, और ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी मिलती हैं। इसका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम है, जो इसे पोर्टेबल बनाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।