bihar government sent notice to 15 officers of bihar administrative service बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 15 पदाधिकारियों को क्यों मिला नोटिस, एक हफ्ते में देना होगा जवाब, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihar government sent notice to 15 officers of bihar administrative service

बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 15 पदाधिकारियों को क्यों मिला नोटिस, एक हफ्ते में देना होगा जवाब

सामान्य प्रशासन विभाग ने पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की अनुशंसा की जाये। इन पदाधिकारियों को 19 मई को निर्धारित अपडेशन कार्यक्रम में निश्चित रूप से उपस्थित होने का निर्देश भी दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 14 May 2025 07:20 AM
share Share
Follow Us on
बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 15 पदाधिकारियों को क्यों मिला नोटिस, एक हफ्ते में देना होगा जवाब

सामान्य प्रशासन विभाग ने सेवा इतिहास पोर्टल के अपडेशन कार्य में भाग नहीं लेने वाले बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 पदाधिकारियों से एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग के अवर सचिव ने पत्र जारी कर कहा है कि बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद सेवा इतिहास पोर्टल को अब तक अपडेट नहीं कराया जाना अनुशासनहीनता का द्योतक और वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना है।

विभाग ने पूछा है कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की अनुशंसा की जाये। इन पदाधिकारियों को 19 मई को निर्धारित अपडेशन कार्यक्रम में निश्चित रूप से उपस्थित होने का निर्देश भी दिया गया है। राज्य सरकार बिप्रसे पदाधिकारियों की सेवा से संबंधित सभी सूचना व अभिलेख का ऑनलाइन संधारण कर रही है। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्धारित तिथि को सामान्य प्रशासन विभाग में निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर सेवा इतिहास पोर्टल पर स्वयं से संबंधित डेटा को अपलोड कराना होता है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 15 जिलों में सहकारी बैंक खुलेंगे, 1 लाख लोगों को लोन देने का प्लान
ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा सड़क कब होगी तैयार, 7 जिलों को जोड़ेगी;अवैध घुसपैठ पर लगेगा लगाम

इन अधिकारियों से पूछा गया स्पष्टीकरण

सुशील कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, राकेश कुमार झा, प्रमोद कुमार, गयन कुमार राम, सूरज कुमार सिन्हा, रेणु कुमारी, उत्तम कुमार, सुधीर कुमार, दुष्यंत कुमार, दीप शिखा, आरूप

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट के पाइप में मिली मृत महिला कौन थी, अब मैनेजरों से पूछताछ
ये भी पढ़ें:‘ग्रिंडर ऐप’ से डेटिंग और पटना में समलैंगिक संबंध, गंदे फोटो खींच साथी को लूटा