Farmers Demand Urgent Repair of Defunct Government Tubewells Ahead of Kharif Season जर्जर नलकूप खरीफ के सीजन में किसानों के लिए बनेंगे मुसीबत, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFarmers Demand Urgent Repair of Defunct Government Tubewells Ahead of Kharif Season

जर्जर नलकूप खरीफ के सीजन में किसानों के लिए बनेंगे मुसीबत

Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडी 01: इटवा में लगा नलकूप काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। दे रहे ध्यान इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में स्थापित राजकीय नलकूपों की स्थिति ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 16 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर नलकूप खरीफ के सीजन में किसानों के लिए बनेंगे मुसीबत

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में स्थापित राजकीय नलकूपों की स्थिति ठीक नहीं है। अगर विभाग के जिम्मेदार समय रहते चेते नहीं तो खरीफ के सीजन में खस्ताहाल नलकूप किसानों के लिए मुसीबत खड़ी करेंगे। किसानों का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे नलकूपों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है। तहसील क्षेत्र में तकरीबन 34 राजकीय नलकूप स्थापित किए गए हैं। नए नलकूपों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश नलकूप चलने के लायक नहीं हैं। उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इन बूढ़े नलकूपों में किसी का स्टार्टर तो किसी का मोटर जर्जर है।

ये नलकूप चलने के लायक हैं भी तो ट्रांसफार्मर या बिजली की किसी न किसी तकनीकी खराबी से नहीं चल पा रहे हैं। राजकीय नलकूपों की निगरानी करने वाले महीनों नलकूप पर झांकते तक नहीं हैं। ऐसे में किसान लो वोल्टेज की परवाह किए बगैर पंप संचालित कर देते हैं, इससे मोटरे जल जाती है। यह समस्या हर सीजन में पनपती है। जिसे ठीक करने व कराने में महीनों लग जाते हैं। पिछले सीजन में खराब हुए अधिकांश नलकूप अभी तक सही नही हो पाएं। खरीफ का सीजन नजदीक है, ऐसे में किसानों को नलकूप की चिंता सताने लगी है। किसान धान की नर्सरी डालने के लिए मई का अंतिम व जून के प्रथम सप्ताह को ही बेहतर मानते हैं लेकिन इस बार नलकूप के असहयोग से बाधा आएगी। राम नेवास, राम सजीवन, गेल्हई, सुमिरन आदि किसानों ने डीएम से बदहाल नलकूपों को सुदृढ़ कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।