neeraj chopra on arshad nadeem we were never close friends ‘अरशद नदीम कभी मेरे करीबी दोस्त नहीं रहे’, भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर भी बोले नीरज चोपड़ा, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़neeraj chopra on arshad nadeem we were never close friends

‘अरशद नदीम कभी मेरे करीबी दोस्त नहीं रहे’, भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर भी बोले नीरज चोपड़ा

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और दुनिया के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा है कि अरशद नदीम और वह कभी करीबी दोस्त नहीं थे। पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ अपने रिश्ते पर उन्होंने कहा हमारा बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाThu, 15 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
‘अरशद नदीम कभी मेरे करीबी दोस्त नहीं रहे’, भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर भी बोले नीरज चोपड़ा

स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि उनकी और पाकिस्तान के अरशद नदीम की कभी भी करीबी दोस्ती नहीं थी। उन्होंने यह ही कहा कि हाल में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी।

पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चोपड़ा और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर अपशब्दों का सामना करना पड़ा था। इसकी वजह यह थी कि इस स्टार एथलीट ने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में पाकिस्तान के नदीम को आमंत्रित किया था, हालांकि यह अब स्थगित हो चुकी है।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियने चोपड़ा ने दुबई में डायमंड लीग की पूर्व संध्या पर नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब दिया।

नदीम ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि चोपड़ा ने 2021 में तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।

चोपड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है। हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। लेकिन इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी। पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं।’

ये भी पढ़ें:लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा, भारत-पाक तनाव के बीच मिला बड़ा सम्मान

उन्होने कहा, ‘बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी। दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं बल्कि अन्य खेलों में भी हैं। अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा।’

हरियाणा के स्टार ने कहा, ‘भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है और हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है।’

पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट चोपड़ा ने पहले कहा था कि नदीम को उनके सम्मान में आयोजित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट में उनके और उनके परिवार की ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने से उन्हें बहुत दुख हुआ।

चोपड़ा ने तब स्पष्ट किया था कि एनसी क्लासिक के लिए निमंत्रण पहलगाम आतंकी हमले से एक दिन पहले भेजे गए थे जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।