How many foreign players re joining IPL 2025 Updates on Josh Butler Moeen Ali Jofra Archer विराट कोहली पहुंचे आरसीबी कैंप, IPL 2025 में लौटेंगे जोश बटलर, जोफ्रा आर्चर? विदेशी क्रिकेटरों पर पूरी अपडेट, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025How many foreign players re joining IPL 2025 Updates on Josh Butler Moeen Ali Jofra Archer

विराट कोहली पहुंचे आरसीबी कैंप, IPL 2025 में लौटेंगे जोश बटलर, जोफ्रा आर्चर? विदेशी क्रिकेटरों पर पूरी अपडेट

IPL 2025: इंग्लैंड के टी20 स्टार खिलाड़ी जोस बटलर गुजरात टाइटन्स के आखिरी तीन लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि आईपीएल प्ले-ऑफ 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सफेद गेंद की श्रृंखला के दौरान ही होंगे।

भाषा नई दिल्लीThu, 15 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली पहुंचे आरसीबी कैंप, IPL 2025 में लौटेंगे जोश बटलर, जोफ्रा आर्चर? विदेशी क्रिकेटरों पर पूरी अपडेट

IPL 2025: इंग्लैंड के टी20 स्टार खिलाड़ी जोस बटलर गुजरात टाइटन्स के आखिरी तीन लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि आईपीएल प्ले-ऑफ 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सफेद गेंद की श्रृंखला के दौरान ही होंगे। गुजरात टाइटन्स 11 मैच में 16 अंक के साथ लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमों में शामिल रहेगी क्योंकि उसके दिल्ली कैपिटल्स (18 मई), लखनऊ सुपर जायंट्स (22 मई) और चेन्नई सुपर किंग्स (25 मई) के खिलाफ तीन मैच बचे हैं। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के कुसल मेंडिस प्ले-ऑफ चरण के दौरान बटलर की जगह लेंगे।

टीम ने जारी किया बयान
इंग्लैंड के अन्य मुख्य खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मोईन अली के अलावा जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स), सैम करन और जेमी ओवरटन (दोनों चेन्नई सुपर किंग्स) भी वापस नहीं आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने एक बयान में कहाकि रोवमैन पॉवेल और मोईन अली को छोड़कर केकेआर के सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। पॉवेल और अली दोनों ही मेडिकल कारणों से वापस नहीं आ सके। रोवमैन एक सर्जरी करा रहे हैं जबकि मोईन और उनके परिवार को वायरल संक्रमण हुआ है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

कोहली भी पहुंचे कैंप
इस बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी गुरुवार को आरसीबी शिविर में शामिल हुए जिन्होंने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के साथ टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से में खेलने के लिए आरसीबी शिविर में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को पीटीआई ने बताया था बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल में खेलना संदिग्ध बना हुआ है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें जेक फ्रेजर मैक्गर्क के जगह शामिल किया था।

मुस्तफिजुर का फंसा पेच
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है। वह इस समय 17 से 30 मई के बीच संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने के लिए यूएई में हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीबी मुस्तफिजुर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनुपस्थिति को मंजूरी देता है या नहीं। हालांकि अब भी कुछ समय बचा है और दिल्ली कैपिटल्स को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मदद से एक निश्चित समझौते पर पहुंचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पृथ्वी शॉ ने इंस्टा पोस्ट से मचाई हलचल, आईपीएल फिर शुरू होने के पहले क्या लिखा

पंजाब के लिए लौटेंगे मार्को यान्सेन
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन पंजाब किंग्स टीम में फिर से शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले बचे हुए लीग मैच में ही खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल की पूर्व तारीख के एक दिन बाद 26 मई तक वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा था। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के निलंबित करने बाद 17 मई से फिर शुरू किया गया है जिससे अब आईपीएल फाइनल तीन जून को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।