टीएसआई पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश
Bijnor News - गुरुवार शाम को टीएसआई रवि नैन ने सड़क पर बीयर पी रहे युवकों को रोका। युवकों ने गाड़ी चढ़ाकर टीएसआई को मारने का प्रयास किया, लेकिन टीएसआई ने जान बचाई। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को पकड़कर कोतवाली शहर...

सड़क पर कार खड़ी कर बीयर पी रहे युवकों को टोकने पर युवकों ने टीएसआई पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। सामने से हटकर टीएसआई ने जान बचाई। बाद में पीछा कर गाड़ी को पकड़कर सीज कर दिया। सीज गाड़ी को कोतवाली शहर में खड़ा करा दिया। गुरूवार शाम टीएसआई रवि नैन सरकारी गाड़ी से कोतवाली शहर जा रहे थे। इस दौरान शास्त्री चौक व कोतवाली शहर रोड पर गाड़ी में बाहर खड़े होकर दो युवक बीयर पी रहे थे। जिस पर टीएसआई रवि नैन ने अपनी गाड़ी रोक दी और मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनती देखकर युवक गाड़ी में बैठकर जाने लगे।
रोकने पर युवकों ने गाड़ी टीएसआई के ऊपरी चढ़ाने का प्रयास किया। टीएसआई ने गाड़ी के सामने से हटकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए। ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर मछली बाजार से गाड़ी को पकड़ लिया। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी संख्या यूपी-20सीएम/0362 को कोतवाली शहर लाकर सीज कर दिया। टीएसआई रवि नैन ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है। पूरी घटना की वीडियो बनाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।