Principal Faces Fine for Scooter Not Owned Duplicate Vehicle Identified एक ही नंबर की दो स्कूटी, प्रधानाध्यापक पर पहंुचा चालान, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsPrincipal Faces Fine for Scooter Not Owned Duplicate Vehicle Identified

एक ही नंबर की दो स्कूटी, प्रधानाध्यापक पर पहंुचा चालान

Aligarh News - -सासनीगेट थाना क्षेत्र के कल्याणपुरम का मामला अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सासनीगेट थाना क्षेत्र के कल्याणपुरम

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
एक ही नंबर की दो स्कूटी, प्रधानाध्यापक पर पहंुचा चालान

सासनीगेट थाना क्षेत्र के कल्याणपुरम में प्रधानाध्यापक पर स्कूटी का चालान पहंुच गया। मगर स्कूटी घर पर खड़ी थी। चालान में लगे फोटो से पता चला कि उसी नंबर की दूसरी स्कूटी भी चल रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। मोहल्ला कल्याणपुरम निवासी हेमेंद्र दत्त गौड़ बेसिक शिक्षा विभाग के एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। उनकी एक्टिवा स्कूटी का नंबर यूपी 81 डीएफ 5843 है। बीते 13 मई को उनके मोबाइल पर चालान होने का मैसेज आया। उन्होंने जिस फोटो पर चालान हुआ है, उसे देखा तो पता चला कि वह स्कूटी उनकी नहीं हैं। उसे चला रहा व्यक्ति भी अनजान हैं।

लेकिन, उस स्कूटी में वही नंबर है, जो उनकी एक्टिवा का है। यह देख उनका माथा ठनक गया। इस पर उन्होंने चोरी की स्कूटी चलाए जाने की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।