ट्रक के धक्के से बिजली का पोल टूटा
Mirzapur News - लहगंपुर के कठवार गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल टूट गया और डेढ़ दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना के समय बिजली बंद थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।...

लहगंपुर। क्षेत्र के कठवार गांव में अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली पोल में टक्कर मार दिया। जिससे बिजली का पोल टूट गया। पोल टूटने से लहंगपुर पावर हाउस से जुड़े डेढ़ दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना के समय बिजली आपूर्ति बंद थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए हैं। देर शाम तक बिजली नहीं आने से ग्रामीणों का गर्मी से हाल बेहाल हो गया। लहंगपुर पावर हाउस के अवर अभियंता रामकेश सिंह ने बताया कि खंभे की व्यवस्था की जा रही हैं।
रात तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।