kusal mendis to miss psl and likely to replace jos buttler at gujarat titans for ipl play offs PSL को ठेंगा दिखाकर पहली बार IPL खेलने आ रहे श्रीलंका के कुसल मेंडिस; GT में बटलर की लेंगे जगह, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025kusal mendis to miss psl and likely to replace jos buttler at gujarat titans for ipl play offs

PSL को ठेंगा दिखाकर पहली बार IPL खेलने आ रहे श्रीलंका के कुसल मेंडिस; GT में बटलर की लेंगे जगह

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं। गुजरात टाइटंस उन्हें जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करने वाली है। मेंडिल पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे लेकिन अब वह बाकी के मैचों के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
PSL को ठेंगा दिखाकर पहली बार IPL खेलने आ रहे श्रीलंका के कुसल मेंडिस; GT में बटलर की लेंगे जगह

आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में दिखे जोस बटलर अब प्लेऑफ मुकाबलों में गुजरात टाइटंस के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। जीटी के लिए ये एक बड़ा झटका है। बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस खेलेंगे। इस बारे में जल्द ही गुजरात टाइटंस की तरफ से औपचारिक ऐलान हो सकता है। मेंडिस पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे लेकिन उसके स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट गए थे। पाकिस्तान को ठेंगा दिखाते हुए अब वह पीएसएल के बाकी मैचों के लिए वहां नहीं जाएंगे।

श्रीलंकन वेबसाइट 'न्यूजवायर' के मुताबिक, गुजरात टाइटंस जल्द ही रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर कुसल मेंडिस के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर देगी। वह पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे थे। पीएसएल में मेंडिस अच्छे फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने वहां 5 मैचों में 168 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए थे।

गुजरात टाइटंस अगर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर कुसल मेंडिस के नाम का ऐलान करती है तो वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। आईपीएल की नीलामी में बार-बार उनका नाम आता रहा है लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें कभी नहीं खरीदा। माना जा रहा है कि वह भारतीय वीजा की औपचारिकता पूरी होने के बाद शनिवार को गुजरात टाइटंस के दल में शामिल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पृथ्वी शॉ ने इंस्टा पोस्ट से मचाई हलचल, आईपीएल फिर शुरू होने के पहले क्या लिखा
ये भी पढ़ें:शशांक का इंडिगो एयरलाइंस पर फूटा गुस्सा, IPL बहाल होने से पहले हो गया खेला
ये भी पढ़ें:BCCI के आगे झुका साउथ अफ्रीका, IPL 2025 को लेकर बोर्ड ने मारा यू-टर्न

भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से आईपीएल बीच में एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ। बाकी बचे मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी हुआ। अब बदले हुए शेड्यूल से टीमों की मुश्किल बढ़ गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता प्रभावित हुई है। आईपीएल का फाइनल पहले 25 मई को होना था लेकिन अब 3 जून को होगा। इस बीच 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज भी शुरू हो रही है और उसी दिन आईपीएल का प्लेऑफ भी शुरू होने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।