England appoint Tim Southee as Specialist Skills Consultant for India series इंग्लैंड दौरे पर भारत की मुश्किल बढ़ाएगा कीवी दिग्गज, इंग्लैंड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England appoint Tim Southee as Specialist Skills Consultant for India series

इंग्लैंड दौरे पर भारत की मुश्किल बढ़ाएगा कीवी दिग्गज, इंग्लैंड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड की टीम अपने घर में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सिरीज खेलेगी। इससे पहले इंग्लैंड ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

भाषा लंदनThu, 15 May 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड दौरे पर भारत की मुश्किल बढ़ाएगा कीवी दिग्गज, इंग्लैंड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड की टीम अपने घर में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सिरीज खेलेगी। इससे पहले इंग्लैंड ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इस बारे में घोषणा की। इसके मुताबिक पूर्व कीवी दिग्गज टिम साउदी को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने तक इंग्लैंड का विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट के साथ करेगी। यह दौरा 31 जुलाई से चार अगस्त तक ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के साथ खत्म होगा।

काम आएगा अनुभव
दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले साउदी इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय सत्र के शुरुआती मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे। यह अगले गुरुवार से ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट होगा। छत्तीस वर्षीय साउदी ने 107 टेस्ट मैच में 391 विकेट, 161 वनडे मैच में 221 विकेट और 126 टी20 मैच में 164 विकेट हासिल किए हैं। ईसीबी ने एक बयान में कहाकि दुनिया भर में विभिन्न परिस्थितियों और सभी प्रारूपों में खेलने के अपने विशाल अनुभव के साथ वह खिलाड़ियों को अहम जानकारी प्रदान करेंगे। सलाहकार की भूमिका के बाद वह बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ‘द हंड्रेड’ में खेलना शुरू करेंगे।

बढ़ेगी भारतीय टीम की परेशानी
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम युवाओं से भरी होगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है। इन सबके बीच इंग्लैंड खेमे में टिम साउदी की मौजूदगी निश्चित तौर पर भारत की परेशानी बढ़ाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |