Josh Hazlewood to return to India to help RCB win maiden IPL Title RCB की खुल गई किस्मत! टीम को पहला खिताब जिताने वापस आ रहा है ये खिलाड़ी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Josh Hazlewood to return to India to help RCB win maiden IPL Title

RCB की खुल गई किस्मत! टीम को पहला खिताब जिताने वापस आ रहा है ये खिलाड़ी

हेजलवुड के करीबी सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज जल्द ही आरसीबी टीम में शामिल होने के लिए भारत आएगा। हालांकि, उनके आगमन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
RCB की खुल गई किस्मत! टीम को पहला खिताब जिताने वापस आ रहा है ये खिलाड़ी

IPL बहाल होने वाला है, ऐसे में फ्रेंचाइजियों के सामने एक दिक्कत विदेशी खिलाड़ियों की है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। दोनों देशों के हालात को देखते हुए कई खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए। अब जब IPL का रिशेड्यूल आया तो वो इंटरनेशनल कैलेंडर के साथ टकरा रहा है जिस वजह से कई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी परेशान थी। टीम के साथ भले ही लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी जुड़ गए हो, मगर जोश हेजलवुड और टिम डेविड को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें:WTC फाइनल से चूका भारत फिर भी हुई छप्परफाड़ कमाई, फिसड्डी PAK भी हुआ मालामाल

आरसीबी ने इस सीजन अभी तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं और टीम 16 पॉइंट्स के साथ IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। टीम को प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंचाने में जोश हेजलवुड और टिम डेविड का अहम रोल रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट के अहम पड़ाव पर यह दोनों खिलाड़ी टीम के साथ ना हो तो यह दिक्कत वाली बात हो सकती है।

हालांकि आरसीबी के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। IPL 2025 में उनके लिए सर्वाधिक 18 विकेट लेने वाले जोश हेजलुड टीम के साथ वापस जुड़ने वाले हैं। जी हां, हेजलवुड की वापसी टीम का जोश बढ़ाने का काम करेगी। टिम डेविड के भी टीम के साथ वापस जुड़ने की कई रिपोर्ट्स आ रही है।

हेजलवुड और डेविड अगर वापस आते हैं तो RCB की ट्रॉफी जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें:घबराएं ना…रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद संजय मांजरेकर की फैंस से अपील

हेजलवुड के करीबी सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज जल्द ही आरसीबी टीम में शामिल होने के लिए भारत आएगा। हालांकि, उनके आगमन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

बता दें, आरसीबी को अपना पहला मैच 17 मई को ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम चाहेगी कि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जल्द से जल्द टीम से जुड़े।