RCB की खुल गई किस्मत! टीम को पहला खिताब जिताने वापस आ रहा है ये खिलाड़ी
हेजलवुड के करीबी सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज जल्द ही आरसीबी टीम में शामिल होने के लिए भारत आएगा। हालांकि, उनके आगमन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

IPL बहाल होने वाला है, ऐसे में फ्रेंचाइजियों के सामने एक दिक्कत विदेशी खिलाड़ियों की है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। दोनों देशों के हालात को देखते हुए कई खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए। अब जब IPL का रिशेड्यूल आया तो वो इंटरनेशनल कैलेंडर के साथ टकरा रहा है जिस वजह से कई विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ रहे हैं। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी परेशान थी। टीम के साथ भले ही लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी जुड़ गए हो, मगर जोश हेजलवुड और टिम डेविड को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी।
आरसीबी ने इस सीजन अभी तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं और टीम 16 पॉइंट्स के साथ IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। टीम को प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंचाने में जोश हेजलवुड और टिम डेविड का अहम रोल रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट के अहम पड़ाव पर यह दोनों खिलाड़ी टीम के साथ ना हो तो यह दिक्कत वाली बात हो सकती है।
हालांकि आरसीबी के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। IPL 2025 में उनके लिए सर्वाधिक 18 विकेट लेने वाले जोश हेजलुड टीम के साथ वापस जुड़ने वाले हैं। जी हां, हेजलवुड की वापसी टीम का जोश बढ़ाने का काम करेगी। टिम डेविड के भी टीम के साथ वापस जुड़ने की कई रिपोर्ट्स आ रही है।
हेजलवुड और डेविड अगर वापस आते हैं तो RCB की ट्रॉफी जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
हेजलवुड के करीबी सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज जल्द ही आरसीबी टीम में शामिल होने के लिए भारत आएगा। हालांकि, उनके आगमन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
बता दें, आरसीबी को अपना पहला मैच 17 मई को ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम चाहेगी कि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जल्द से जल्द टीम से जुड़े।