Penny Defence Stock Tirupati Forge share surges 5 percent price 36 rupees डिफेंस सेक्टर में प्रवेश कर रही यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, ₹36 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Defence Stock Tirupati Forge share surges 5 percent price 36 rupees

डिफेंस सेक्टर में प्रवेश कर रही यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, ₹36 पर आया भाव

कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 36.02 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस सेक्टर में प्रवेश कर रही यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़, ₹36 पर आया भाव

Defence Penny stock: पेनी स्टॉक तिरुपति फोर्ज लिमिटेड (Tirupati Forge Ltd) में लगातार तेजी देखी जा रही है। कास्टिंग्स, फोर्जिंग और फास्टनर्स में शामिल एक भारतीय पेनी स्टॉक ने कंपनी के खराब फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बावजूद 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 36.02 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी 670 मिलियन रुपये के खर्च की योजना बनाकर डिफेंस सेक्टर में प्रवेश करके अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने की योजना बना रही है। कंपनी का मार्केट कैप 405.82 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले एक साल में इस शेयर ने 93.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

क्या है डिटेल?

तिरुपति फोर्ज लिमिटेड ग्लोबल चुनौतियों के बीच स्ट्रैटेजिक परिवर्तन से गुजर रहा है। खासकर मौजूदा अमेरिकी टैरिफ व्यवस्था द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के कारण, जिसने इसके निर्यात-आधारित कारोबार को प्रभावित किया है। कंपनी का 55 प्रतिशत रेवेन्यू विदेशी निर्यात पर निर्भर था। कंपनी ने अपने डेवलपमेंट आउटलुक को फिर से संगठित किया है, जिसका लक्ष्य लचीलापन और दीर्घकालिक मूल्य सृजन है। विविधीकरण पर नए सिरे से फोकस करने के साथ तिरुपति फोर्ज रक्षा विनिर्माण जैसे उच्च-विकास वाले क्षेत्र में रणनीतिक प्रवेश कर रहा है, जो मजबूत सरकारी समर्थन और बढ़ती घरेलू मांग से मजबूत हुआ है।

ये भी पढ़ें:भारत से शून्य टैरिफ पर चल रही बातचीत, नहीं लगेगा कोई शुल्क, ट्रंप का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव

सरकार की मेक इन इंडिया पहल

भारत का डिफेंस सेक्टर सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल और बढ़ते बजटीय समर्थन से मजबूत विकास का अनुभव कर रहा है। रक्षा मंत्रालय को आवंटित रिकॉर्ड 6.8 लाख करोड़ रुपये के साथ, पूंजीगत खरीद का 75 प्रतिशत घरेलू निर्माताओं के लिए आरक्षित है। देश ने अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए अगले पांच सालों में 130 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है, जिससे इस क्षेत्र की अनुमानित 13 प्रतिशत CAGR वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 30 तक बढ़ जाएगी। ग्लोबल मोर्चे पर, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और हथियारों के भंडार को फिर से बनाने की जरूरत रक्षा बजट को बढ़ा रही है। वैश्विक रक्षा खर्च 2028 तक 2,546.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 4.9 प्रतिशत की CAGR से बढ़ रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।