Defence company astra micro shares soar nearly 10 percent on fund raising plans डिफेंस के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, फंड जुटाने के लिए कंपनी का बड़ा ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company astra micro shares soar nearly 10 percent on fund raising plans

डिफेंस के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, फंड जुटाने के लिए कंपनी का बड़ा ऐलान

शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब जब कंपनी ने कहा कि बोर्ड 20 मई को ऋण या इक्विटी मार्ग के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, फंड जुटाने के लिए कंपनी का बड़ा ऐलान

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव के शेयरों में 15 मई को 12 प्रतिशत तक की तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 1000 रुपये के पार पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 10 फीसदी की तेजी के साथ 1003 रुपये पर थी। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब जब कंपनी ने कहा कि बोर्ड 20 मई को ऋण या इक्विटी मार्ग के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार करने के लिए बैठक करेगा।

क्या कहा कंपनी ने

स्टॉक एक्सचेंज से कंपनी ने कहा है- निदेशक मंडल की बैठक 20 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें इक्विटी शेयर या किसी अन्य उपकरण या सुरक्षा के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। प्रबंधन ने कहा कि वह फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए एक असाधारण आम बैठक बुलाने पर भी विचार करेगा। एस्ट्रा माइक्रोवेव को वित्त वर्ष 2026 के साथ-साथ वित्त वर्ष 2027 के लिए भी मजबूत ऑर्डर मिलने का पूरा भरोसा है। कंपनी ने ये भी कहा कि निर्यात राजस्व में भी वृद्धि होने की संभावना है।

एस्ट्रा माइक्रोवेव ने हाल ही में कहा था- वित्त वर्ष 2026 के लिए हमारे पास 1,300-1,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर की स्पष्ट आउटलुक है। वित्त वर्ष 2027 में भी हमारे पास ऑर्डर बुक में कम से कम 20% वृद्धि की उम्मीद है। इसी तरह, राजस्व के मोर्चे पर भी, हमारे पास अगले वर्ष के लिए स्पष्टता है। वित्त वर्ष 2026 में न्यूनतम 15% से 20% की वृद्धि हम हासिल कर सकते हैं।

शेयर का परफॉर्मेंस

रक्षा-संबंधित शेयरों में व्यापक तेजी के बीच, पिछले 30 दिनों में एस्ट्रा माइक्रो के शेयरों में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह शेयर पिछले साल जून महीने में 1,059.75 रुपये पर था। वहीं, मार्च 2025 में शेयर की कीमत 584.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गई। यह दोनों भाव शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।