विदेशी मालिक बेच रहे अपना पूरा हिस्सा, शेयर हुआ क्रैश, 50% से ज्यादा टूटा
वेंड्ट (इंडिया) के विदेशी मालिक ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है। वेंड्ट (इंडिया) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 50 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 17% से ज्यादा लुढ़के हैं।

डायमंड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए कई तरह के प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी वेंड्ट (इंडिया) लिमिटेड के शेयर धड़ाम हो गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर गुरुवार को 17 पर्सेंट से अधिक टूटकर 8374.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट विदेशी मालिक के एक बड़े ऐलान के बाद आई है। कंपनी के विदेशी मालिक (फॉरेन प्रमोटर) वेंड्ट जीएमबीएच ने ऑफर फॉर सेल (OFS) प्रोसेस के जरिए कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के अपने इरादे की घोषणा की है। वेंड्ट (इंडिया) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 50 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं।
विदेशी और भारतीय साझेदार की बराबर हिस्सेदारी
विदेशी इकाई वेंड्ट जीएमबीएच और भारत की कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड दोनों वेंड्ट (इंडिया) के प्रमोटर हैं। दोनों प्रमोटर्स की वेंड्ट (इंडिया) लिमिटेड में 37.5-37.5 पर्सेंट हिस्सेदारी है। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) गुरुवार को ओपन हो गया है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह शुक्रवार 16 मई 2025 को खुलेगा। ऑफर फॉर सेल (OFS) का फ्लोर प्राइस, वेंड्ट (इंडिया) लिमिटेड के बुधवार के क्लोजिंग लेवल से करीब 38 पर्सेंट डिस्काउंट पर है।
SBI कॉन्ट्रा फंड की कंपनी में 6.37% हिस्सेदारी
अगर वेंड्ट (इंडिया) लिमिटेड के पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो एसबीआई कॉन्ट्रा फंड की कंपनी में 6.37 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसके बाद ज्यादातर बाकी हिस्सेदारी 8,943 रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास है। कंपनी में इन निवेशकों की 16.14 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
52 हफ्ते के हाई से 50% से ज्यादा टूट गए हैं शेयर
वेंड्ट (इंडिया) लिमिटेड के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 50 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 11 दिसंबर 2024 को 18,000 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 मई 2025 को 8374.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक वेंड्ट (इंडिया) के शेयरों में 48 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।