Direct Dialogue Between Citizens and Municipal Council in Dehri Key Issues Addressed आमलोगों के साथ अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने किया संवाद, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsDirect Dialogue Between Citizens and Municipal Council in Dehri Key Issues Addressed

आमलोगों के साथ अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने किया संवाद

डेहरी, एक संवाददाता। शशि कुमारी ने की। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 15 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
आमलोगों के साथ अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने किया संवाद

डेहरी, एक संवाददाता। नगर परिषद डेहरी डालमियानगर की ओर से शहर की वार्ड संख्या 13 व 14 के आमलोगों के साथ सीधा संवाद किया गया। विशेष शिविर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने की। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं को जानना। शिविर में पेंशन से वंचित रहने,पक्का मकान नहीं होने, पेयजलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिलने, खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत, छठ घाटों का निर्माण और लाइट लगाने और इसकी मरम्मत सहित नाली गली निर्माण आदि जैसे सवालों से अवगत कराया गया।

मुख्य पार्षद ने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि शहरी विकास के समावेशी कार्यक्रम के तहत हम आपके बीच हैं। लाइटों की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। विद्युत बोर्ड द्वारा लगाये गए नए पोल पर भी लाइटें लगेंगी। रंगलाल सिंह, मंजू देवी ने बतायी कि लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपनी जरूरतों और मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाएं। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद तपेश्वर सिंह आदि थे। फोटो नंबर- 1 कैप्शन- नागरिक संवाद में शामिल मुख्य पार्षद शशि कुमारी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।