Irregularities in Water Supply Scheme Discussed in Panchayat Meeting पंसस की बैठक में छाया रहा नल-जल योजना में अनियमितता का मुद्दा , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsIrregularities in Water Supply Scheme Discussed in Panchayat Meeting

पंसस की बैठक में छाया रहा नल-जल योजना में अनियमितता का मुद्दा

डेहरी, एक संवाददाता।उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जतायी। पतपुरा पंचायत की डिलिया वार्ड नंबर दो में असामाजिक तत्वों द्वारा खराब किये गए नल जल ब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 15 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
पंसस की बैठक में छाया रहा नल-जल योजना में अनियमितता का मुद्दा

डेहरी, एक संवाददाता। पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना में अनियमितता का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। प्रखंड परिसर में गुरुवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार उर्फ मुन्ना ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने खराब पड़े नल जल व चापकल मरम्मत कराने की मांग की। साथ ही सदस्यों ने पंचायतों से जुड़ी कई समस्याओं को उठाया। बैठक में सदस्यों ने पंचायत की वार्ड नंबर छह में आंगनबाड़ी के एप्रोच रोड बनाने की मांग की। पडुहार की वार्ड नंबर छह में आंगनबाड़ी की जमीन उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी जतायी। पतपुरा पंचायत की डिलिया वार्ड नंबर दो में असामाजिक तत्वों द्वारा खराब किये गए नल जल योजना का मामला उठाया।

गोड़ैला स्थित चापाकल की मरम्मती कराने की मांग की। पीएससी के प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने 9 से 14 साल की लड़कियों को लग रही वैक्सीन के लाभ के बारे में बताया। आपूर्ति विभाग द्वारा चार माह का अनाज जून तक वितरण करने की दी गई। श्रम विभाग द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बारे में बताया। कटार में शैलेंद्र पासवान के घर पर से गुजर रहे बिजली के तार डाइवर्ट करने की मांग रखी गई। कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।