अनियंत्रित होकर पलटा टेंपू, तीन छात्राएं हुई घायल
(पेज तीन) या कि दुर्घटना में जख्मी सभी छात्राओं का इलाज किया गया। छात्रा प्रीति कुमारी ज्यादा जख्मी है। जिसे प्राथमिक इलाज के उपरांत बे

राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय राजपुर-नासरीगंज रोड स्थित दयालगंज नहर पुल मोड़ के समीप टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें तीन छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जानकारी के मुताबिक जख्मी छात्रा टेंपू से परीक्षा देने जा रही थी। तभी टेंपू पलट गया। जिसमें सवार अमरथा गांव की छात्रा प्रेमलता कुमारी, गुड्डी कुमारी व प्रीति कुमारी बुरी तरह घायल हो गई। आस-पड़ोस व पुलिस के सहयोग से सभी को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी सभी छात्राओं का इलाज किया गया। छात्रा प्रीति कुमारी ज्यादा जख्मी है।
जिसे प्राथमिक इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफ़र किया गया। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि टेंपू पलटने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।