BSSC Recruitment 2025: apply today for bssc vacancy Bihar Staff Selection Commission lab assistant BSSC Vacancy : बिहार में 12वीं पास के लिए 143 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC Recruitment 2025: apply today for bssc vacancy Bihar Staff Selection Commission lab assistant

BSSC Vacancy : बिहार में 12वीं पास के लिए 143 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

BSSC Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 15 मई से शुरू होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
BSSC Vacancy : बिहार में 12वीं पास के लिए 143 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 15 मई से शुरू होंगे। साइंस साइड से 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मई 2025 से bssc.bihar.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। 14 जून आवेदन की अंतिम तिथि है। रिक्त पदों में 48 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कोटिवार रिक्तियों की बात करें तो 56 पद अनारक्षित वर्ग के हैं। 22 पद एससी, 01 एसटी, 27 ओबीसी, 18 बीसी, 05 पिछड़े वर्गों की महिलाएं व 14 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता- साइंस से 12वीं पास।

आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।

सामान्य श्रेणी महिला 40 वर्ष

बीसी / ओबीसी (पुरुष, महिला) 40 वर्ष

एससी / एसटी (पुरुष, महिला) 42 वर्ष

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

क्वालिफाइंग मार्क्स

अनारक्षित वर्ग- 40 प्रतिशत

पिछड़ा वर्ग - 36.5 प्रतिशत

अपिवर्ग- 34 प्रतिशत

अनु० जाति / जनजाति- 34 प्रतिशत

महिला वर्ग- 32 प्रतिशत

दिव्यांग (सभी वर्ग)- 32 प्रतिशत

कोटि न्यूनतम अर्हतांक- 32 प्रतिशत

नोटिफिकेशन देखें 

परीक्षा शुल्क :-

सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी- 540 रूपये

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये

सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान)- 135 रुपये

सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये

बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) - 540 रुपये

फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती के आवेदन जारी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के लिए फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य युवा bssc.bihar.gov.in पर जाकर 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जारी हैं।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से आईएससी/कृषि डिप्लोमा। इस योग्यता के समकक्ष किसी भी अन्य शैक्षणिक योग्यता को इस विज्ञापन के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|