बार्डर पर पेयजल सुविधा के लिए लगाया वाटर कूलर
नारसन, संवाददाता। एलायंस क्लब रुड़की की ओर से नारसन बार्डर पर चारधाम यात्रियों को पेयजल सुविधा देने के लिए बड़ा वाटर कूलर लगाया गया। बुधवार को इसका उद

एलायंस क्लब रुड़की की ओर से नारसन बार्डर पर चारधाम यात्रियों को पेयजल सुविधा देने के लिए बड़ा वाटर कूलर लगाया गया। बुधवार को इसका उद्घाटन एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल की ओर से फीता काटकर किया गया। इस दौरान सीओ विवेक कुमार, एल्विन राक्सी एआरटीओ परिवहन विभाग आदि मौजूद रहे। एलायंस क्लब अध्यक्ष योगेश कुमार सिंघल की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। क्लब के संरक्षक अरविंद गुप्ता एव दिलीप प्रधान ने बताया कि नारसन बार्डर पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की कोई व्यव्स्था नहीं थी। इसलिए संस्था ने यह वाटर कूलर लगवाया। सचिव योगेश गोयल ने क्लब के बारे में जानकरी दी।
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक अरविंद गुप्ता, अनिता गुप्ता, योगेश सिंघल, योगेश गोयल, राजीव गोयल, नीरा गोयल, दिलीप प्रधान, नरेन्द्र आहुजा, अजय कंसल, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।