सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में उर्सुलाइन के 31 छात्रों को प्रथम स्थान मिला
उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी के छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 100% सफलता हासिल की। 74 छात्रों में से 31 ने प्रथम श्रेणी, 36 ने द्वितीय श्रेणी और 7 ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया।...

खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी के विद्यार्थियों का सीबीएसई दशवीं की परीक्षा का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। इस वर्ष कक्षा दश के कुल 74 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें प्रथम श्रेणी से 31, द्वितीय श्रेणी से 36 और तृतीय श्रेणी से 07 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण होकर विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के आदित्य राज वर्मा ने 92%अंक लाकर विद्यालय के टॉपर रहे। वहीं प्राची दुबे ने 91.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सुहाना सैफी 88.8% अंक से तृतीय, इशांत आर्य 85.6% अंक से चतुर्थ, एलिना सोरेंग 83.8% अंक से पंचम, प्रकाश कुमार 83.4% अंक से छठे, जीया कुमारी 80.4% अंक से सातवें और शाहीली चौहान 80% अंक लाकर आठवें स्थान प्राप्त किया।
सभी सफल परीक्षार्थियों को विद्यालय की प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने आगे की पढ़ाई में अवल दर्जा हासिल करते हुए अपने भविष्य और समाज को ऊंचाइयों पर लेकर जाएं साथ ही अपने परिवार, स्कूल, क्षेत्र और समाज का नाम रौशन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।