नाला निर्माण में अतिक्रमण और बिजली के पोल की बाधा
मुजफ्फरपुर में नाले के निर्माण में बिजली के पोल और अतिक्रमण बाधा बन रहे हैं। नगर आयुक्त ने कार्यस्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। यह नाला शहर के बड़े हिस्से का...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता लकड़ीढ़ाई से सोडा गोदाम, जेल चौक, लेप्रोसी चौक होते हुए रोहुआ एसटीपी तक नाला के निर्माण में बिजली के पोल के अलावा अतिक्रमण की बाधा है। नाले की जमीन पर बिजली के पोल गड़े हैं। कई जगहों पर दुकान आदि भी है। शुक्रवार को कार्यस्थल पर पहुंचे नगर आयुक्त को यह समस्या बताई गई। पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर शीध्र समाधान के निर्देश दिए। मौके पर बुडको के सहायक परियोजना निदेशक श्री नारायण दूबे व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि पंकज कुमार भी थे। दरअसल, इस नाले का निर्माण बुडको से कराना है।
इसके जरिए शहर के बड़े हिस्से के नाले का पानी सीधे एसटीपी में पहुंचेगा। हालांकि, चार वर्षों के बाद भी नाला का काम अधूरा है। इसके अलावा नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नाले की सफाई और स्मार्ट सिटी के सीवरेज प्रोजेक्ट से जुड़े निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के सीनियर मैनेजर प्रेमदेव शर्मा, मैनेजर (तकनीकी) सुभाष, सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल व सफाई प्रभारी कमल किशोर मौजूद रहे। पंपिंग स्टेशन व सीवरेज लाइन के कार्यों को देखा सीवरेज सिस्टम व अंडरग्राउंड स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत सिकंदरपुर स्टेडियम के पास निर्माणाधीन आईपीएस (इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन) को देखने पहुंचे नगर आयुक्त ने निर्माण की गुणवत्ता एवं समयबद्धता की समीक्षा की। कार्यस्थल पर तकनीकी व सुरक्षा मानकों के अनुपालन का निर्देश दिया। कोर्ट परिसर पहुंच कर वहां चल रहे सीवरेज नेटवर्क के काम के बारे में भी जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।