DEVI buses will run on these routes in Delhi DTC released route chart दिल्ली में 27 रूटों पर दौड़ेंगी 'देवी' बसें, हर कोने तक होगी पहुंच; DTC ने जारी किया प्रमुख रूट चार्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDEVI buses will run on these routes in Delhi DTC released route chart

दिल्ली में 27 रूटों पर दौड़ेंगी 'देवी' बसें, हर कोने तक होगी पहुंच; DTC ने जारी किया प्रमुख रूट चार्ट

दिल्ली में ‘देवी’ बस योजना के तहत नई इलेक्ट्रिक बसें 27 रूटों पर दौड़ेंगी। यह बसें पूर्वी दिल्ली से लेकर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों को आपस में जोड़ेंगी। डीटीसी की ओर से इन बसों का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 27 रूटों पर दौड़ेंगी 'देवी' बसें, हर कोने तक होगी पहुंच; DTC ने जारी किया प्रमुख रूट चार्ट

दिल्ली में ‘देवी’ बस योजना के तहत नई इलेक्ट्रिक बसें 27 रूटों पर दौड़ेंगी। यह बसें पूर्वी दिल्ली से लेकर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों को आपस में जोड़ेंगी। डीटीसी की ओर से इन बसों का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। यह रूट प्रयोगात्मक आधार पर शुरू किए गए हैं, यानी लोड फैक्टर कम रहने की वजह से कुछ रूटों में संशोधन किया जा सकता है। 9 मीटर लंबी इन बसों का संचालन 2 मई से शुरू किया गया है।

परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, इन बसों को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इन्हें रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डों से जोड़ा गया है, ताकि ड्यूटी पर आने-जाने वाले लोग घरों से मेट्रो स्टेशन या बस अड्डों तक आसानी से पहुंच सके। सामान्य इलेक्ट्रिक बसों की अपेक्षा लंबाई में 3 मीटर छोटी होने की वजह से ये बसें अंदरूनी मार्गों पर भी आसानी से आवागमन कर पा रही हैं।

ये भी पढ़ें:यात्रियों को घर के पास छोड़ेंगी ‘देवी’; किन रूटों पर मिलेगी सेवा,कितना है किराया

इन अंदरूनी रास्तों पर ट्रैफिक जाम रहने की वजह से 12 मीटर लंबी बसों का आवागमन मुश्किल था, ऐसे में इन छोटी बसों के संचालन से यात्रियों को फायदा मिला है। इन बसों का रूट अब वन दिल्ली ऐप पर भी अपलोड कर दिया गया है, ताकि सफर के लिए लोग रूट की जानकारी और ऑनलाइन टिकट भी ले सकें। ये बसें ऐसे रूटों पर भी चलाई जा रही हैं, जहां पहले बसों की सेवा सीमित थी और लोगों को मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे तक जाने के लिए ऑटो या ई-रिक्शा पर निर्भर रहना पड़ रहा था।

छात्रों और मरीजों को भी मिलेगी राहत : देवी बस योजना के तहत संचालित इन इलेक्ट्रिक बसों को ऐसे रूट पर चलाया गया है, जिन पर अस्पताल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट समेत कई अन्य शैक्षणिक संस्थान हैं। इससे इलाज के लिए अस्पताल जाने वाले और शिक्षा के लिए कॉलेज व कोचिंग सेंटर जाने वाले छात्र-छात्राओं को मेट्रो या ऑटो से सफर नहीं करना पड़ेगा। वह इन बसों से आसानी से गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।

हौजखास टर्मिनल से हमदर्द नगर रूट पर मजीदा अस्पताल, देशबंधु कॉलेज, एन-प्वॉइंट नर्सिंग होम पर भी इन बसों को स्टॉपेज दिए गए हैं। नेहरू प्लेस टर्मिनल से देवली गांव तक चलने वाली बसों को बत्रा हॉस्पिटल, हमदर्द लाइब्रेरी, कैंब्रिज स्कूल पर स्टॉपेज दिए गए हैं। इसी तरह अन्य रूटों को भी डिजाइन किया गया है।

वर्ष के अंत तक 2080 बसें सड़कों पर होंगी : दिल्ली सरकार का दावा है कि देवी योजना के तहत इस साल के अंत तक 2080 बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा। इससे दिल्ली के ऐसे इलाकों में भी बस सेवा शुरू हो जाएगी, जिन क्षेत्रों में अभी तक यह सुविधा नहीं है। बसों की संख्या बढ़ने की वजह से इनकी आवृत्ति भी बढ़ जाएगी और यात्रियों को बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

रूट चार्ट में शामिल प्रमुख मार्ग

● नेहरू प्लेस टर्मिनल से मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी

● नेहरू प्लेस टर्मिनल से देवली गांव

● हौज खास टर्मिनल से हमदर्द नगर

● हौज खास टर्मिनल से मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी

● निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नेहरू प्लेस टर्मिनल

● निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन

● संगम विहार से मीठापुर चौक

● मयूर विहार फेज-2 मेट्रो स्टेशन से हसनपुर डिपो होते हुए वापस इसी स्थान पर

● आनंद विहार आईएसबीटी से मयूर विहार फेज-1

● शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन से करावल नगर टर्मिनल

● मयूर विहार पेपर मार्केट से अशोक नगर बॉर्डर

● मयूर विहार फेज-1 से सीलमपुर मेट्रो स्टेशन

● सीलमपुर मेट्रो स्टेशन से जौहरीपुर एंक्लेव

● आनंद विहार आईएसबीटी से शाहदरा टर्मिनल

● शाहदरा टर्मिनल से सभापुर विलेज क्रॉसिंग

● आनंद विहार आईएसबीटी से अशोक नगर बॉर्डर