मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये कमाल के गैजेट्स, आसान हो जाएगी उनकी जिंदगी mothers day gifts ideas best gadgets to gift your mom here is the list, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़mothers day gifts ideas best gadgets to gift your mom here is the list

मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये कमाल के गैजेट्स, आसान हो जाएगी उनकी जिंदगी

मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के लिए कुछ खास गिफ्ट्स खरीदना चाहते हैं तो हम चुनिंदा डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं। इन गैजेट्स के चलते मां की जिंदगी आसान और बेहतर हो जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये कमाल के गैजेट्स, आसान हो जाएगी उनकी जिंदगी

मदर्स डे अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए अच्छा वक्त है, जो आपके लिए हमेशा से ही सब करती रहीं हैं और हर वक्त हौसला बढ़ाती रही हैं। हालांकि मां के लिए सही गिफ्ट खोजना आसान नहीं होता क्योंकि अक्सर उनके ज्यादा शौक नहीं होते। आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स का चुनाव करना चाहिए, जिनके जरिए उनकी जिंदगी आसान हो जाए। हम ऐसे ही कुछ गिफ्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

एलिस्टा EDC12SS डिशवॉशर

एलिस्टा डिशवॉशर हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर है। बर्तन धोना एक ऐसा काम है, जो कोई भी नहीं करना चाहता और इसमें बहुत मेहनत लगती है। डिशवॉशर की मदद से यह काम फटाफट हो सकता है और इसमें बर्तन धोने से जुड़े छह अलग-अलग मोड दिए गए हैं। इससे क्रॉकरी के खराब होने का डर भी नहीं होता और इसकी कीमत 41,990 रुपये है।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

किंडल पेपरवाइट (12th जेनरेशन) ई-रीडर

अगर आपकी मां को पढ़ना पसंद है तो हाल में लॉन्च 12th जेनरेशन किंडल पेपरवाइट उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकता है। इसमें हाई-रेजॉल्यूशन 300ppi क्लैरिटी के साथ 7 इंच का ग्लेयर-फ्री डिस्प्ले मिलता है, जिससे इमर्सिव रीडिंग एक्सपीरियंस मिल सके। फुल चार्ज पर इससे 12 हफ्ते से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है। इसका WiFi मॉडल 16,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।

डायसन एयरव्रैप मल्टी-स्टाइलर

घर पर सैलून-स्टाइल वाला लुक पाने के लिए सबसे अच्छा हेयर स्टाइलिंग एक्सपीरियंस इस डिवाइस के साथ मिलता है। अलग-अलग तरह के बाल और उनकी लंबाई के हिसाब से उन्हें स्टाइल करना इसकी मदद से बेहद आसान हो जाता है। अगर मां के बाल लंबे हैं और उन्हें स्टाइल करना पसंद है तो इसकी कीमत 45,900 रुपये है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर: तय टारगेट को ऐसे तबाह करती हैं मिसाइलें, जानें तरीका

फिलिप्स HD 9252/90 डिजिटल एयर फ्रायर

कुकिंग के लिए यह डिजिटल एयर फ्रायर बहुत काम का डिवाइस है। इसकी मदद से कुरकुरे फ्राई से लेकर फ्राइड वेजिटेबल्स और चिकन वगैरह सब आसानी से पकाया जा सकता है। लो-फैट कुकिंग के लिए यह बढ़िया डिवाइस है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। अगर मां को कुकिंग पसंद है तो यह गिफ्ट परफेक्ट रहेगा।

ऐपल वॉच SE (2nd Gen)

कॉम्पैक्ट 40mm डायल के साथ यह वॉच मां की सेहत का ख्याल रखने के लिए अच्छा विकल्प है। यह प्रीमियम वियरेबल यूजर्स का हार्ट-रेट ट्रैक करता रहता है और उसमें किसी तरह का खतरनाक बदलाव होने पर फौरन जानकारी देता है। इस स्मार्टवॉच को 20,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।