बंद घर का ताला तोड़कर जेवर और नगदी चोरी
सेलाकुई,संवाददाता। सेलाकुई थाना क्षेत्र के तेलपुरा में चोरों ने एक बंद का ताला तोड़कर सोने की ज्वैलरी,चांदी की मूर्ति आदि सामान व नगदी चोरी कर ली। तहर

सेलाकुई थाना क्षेत्र के तेलपुरा में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण, चांदी की मूर्ति, सामान और नगदी चोरी कर ली। तहरीर के बाद पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। विवेक राना पुत्र विजेंद्र राना निवासी तेलपुरा ने तहरीर दी है। बताया कि वह और उसकी माता दो मई को पारिवारिक कार्य से नोएडा गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने घर को बंद किया हुआ था। सात मई को घर पहुंचे और मेन गेट का दरवाजा खोला और अंदर गए तो दोनों कमरों का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
चोरों ने घर के अंदर से सोने के जेवर, मंदिर में रखी चांदी की मूर्ति, हाथ की घड़िया, लैपटॉप व पांच हजार की नगदी चोरी कर ली। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई है। चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।